Xiaomi ने Mi Super Sale खत्म होते ही अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू कर दी। तीन दिन चलने वाली यह सेल 29 नवंबर यानी आज से 2 दिसंबर तक चलेगी। शाओमी की यह सेल मी.कॉम, फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर आयोजित की जाएगी। ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान कंपनी स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को भी कम कीमत में सेल कर रही है।
Xiaomi इस सेल के दौरान सभी HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का इस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर ऑफलाइन स्टोर्स पर 1,500 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकती है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का धमाल, महज 1 महीने में बेचे 10 लाख Redmi Note 8 और Note 8 Pro स्मार्टफोन
इस सेल के दौरान कंपनी Redmi Note 8 Pro के नए Electric Blue कलर वेरिएंट और Redmi Note 8 के Cosmic Purple वेरिएंट को पहली बार Mi.com, अमेजन और मी होम स्टोर पर सेल करेगी।
शाओमी की ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान Redmi K20 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट को 25,999 और 8GB + 256GB मॉडल को 28,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन पर 2,000 डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलेगा। Redmi K20 को 2,000 रुपए डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपए में 6GB + 64GB मॉडल और 6GB + 128GB को 22,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके इलावा Mi A3 के 4GB + 64GB मॉडल को 12,499 और 6GB + 128GB मॉडल को 15,499 रुपए में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी POCO F1 को भी शानदार डिस्काउंट के साथ इस सेल में पेश कर रही है। डिवाइस के 6GB + 64GB और 6GB + 128GB मॉडल को 14,999 रुपए में बेच रही है।
Redmi Note 7s के 3GB + 32GB वेरिएंट को 8,999 और 4GB + 64GB मॉडल को 9,999 रुपए की कीमत में पेश किया जा रहा है। इसके अलावा Redmi Y3 3GB + 32GB मॉडल को 7,999 रुपए और 4GB + 64GB मॉडल को 9,999 रुपए में 2,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद पेश किया गया है।
इसके अलावा Redmi Note 7 सीरीज के अंदर आने वाले Note 7 Pro के बेस वेरिएंट 4GB + 64GB और 6GB + 64GB मॉडल को 11,999 रुपए व 6GB + 128GB वेरिएंट को 12,999 रुपए में ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान बेचा जा रहा है। इसे भी पढ़ें: 10 दिसंबर को लॉन्च होगा डुअल पंच-होल डिसप्ले वाला Xiaomi का 5G फोन Redmi K30
इतना ही नहीं कंपनी अपने बजटन कैटगरी के अंदर आने वाले Redmi 7 के 2GB + 32GB वेरिएंट को 6,999 रुपए और 3GB + 32GB मॉडल को 7,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। Redmi 7A के 2GB + 16GB व 2GB + 32GB वेरिएंट को क्रमश: 5,299 रुपए और 5,499 रुपए में बेचा जा रहा है। आखिर में बात करें Redmi Go की तो इसे 300 रुपए डिस्काउंट के बाद 4,499 रुपए में सेल किया जा रहा है।
शाओमी एक्सेसरीज पर डिस्काउंट
शाओमी इस सेल में अपने स्मार्टफोन के साथ ही एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट दे रही है। Mi Band 3 की कीमत भी इस सेल के लिए 1,599 रुपए रखी गई है। वहीं, Mi LED Smart Bulb सेल में 300 रुपये की छूट के बाद 699 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इतना ही नहीं होम सिक्यॉरिटी कैमरा और ब्लूटूथ स्पीकर 2 पर भी 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।