18GB RAM और 6,000mAh बैटरी के पावरफुल ASUS ROG Phone 5 इंडिया में लॉन्च, देखें इसकी दमदार स्पेसिफिकेशन

Join Us icon
top-10-most-powerful-5g-phone-in-india-smartphone-market

ROG यानि Republic of Gamers, इस नाम से ही पता चलता है कि आरओजी सीरीज़ खासतौर पर मोबाइल फोन में हैवी और पावरफुल गेम खेलने वाले लोगों के लिए बनाई गई है। ASUS की ओर से पेश की गई इस सीरीज़ ने आज इंडिया में भी अपना विस्तार कर लिया है। कंपनी की ओर से ROG Phone 5 सीरीज़ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिसके तहत ASUS ROG Phone 5 और ASUS ROG Phone 5 Pro के साथ ही ROG Phone 5 Ultimate (Limited) ने मार्केट में एंट्री ली है। बेहद ही ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये स्मार्टफोन 15 अप्रैल से देश में सेल के लिए उपलब्ध होंगे, जिनके फीचर्स व पावर की डिटेल आगे दी गई है।

डिसप्ले

ASUS ROG Phone 5 सीरीज़ को 20.4:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2448 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करती है। जैसा कि सब जानते हैं यह सीरीज़ खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाई गई है लिहाजा आरओजी 5 और आरओजी 5 प्रो की स्क्रीन 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 300हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। फोन की डिसप्ले 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है जिसे आईकेयर लेयर से कोट किया गया है। इसके अलावा फोन स्क्रीन HDR10+, 800nits ब्राइटनेस और 1,000,000:1 कान्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स से लैस है।

ASUS ROG Phone 5 pro 5g phone launched in india with 18gb ram Price Specs Sale Offer

प्रोसेसिंग

ASUS ROG Phone 5 और ROG Phone 5 Pro को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो असूस के ही ROG UI के साथ काम करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग के लिए यह पावरफुल सीरीज़ 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाले 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 888 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रन करती है। वहीं ग्राफिक्स के लिए ये फोन एड्रेनो 660 जीपीयू सपोर्ट करते हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज़ LPDDR5 रैम और UFS3.1 स्टोरेज सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने किया शक्ति प्रदर्शन, लॉन्च किया पावरफुल Mi 10S 5G फोन

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए असूस आरओजी 5 सीरीज़ ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करती है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का SONY IMX686 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

डुअल बैटरी

पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही ASUS ROG Phone 5 सीरीज़ में बैटरी भी पावरफुल दी गई है। सीरीज़ में मौजूद स्मार्टफोन डुअल बैटरी सपोर्ट करते हैं जिनकी पावर 3,000एमएएच है। इस हिसाब से फोन में कुल 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी के साथ ही यह स्मार्टफोन सीरीज़ 65वॉट हायपर फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें : POCO X3 Pro आ रहा है इंडिया, 8 जीबी रैम और 5,200एमएएच बैटरी के साथ होगा लॉन्च

ये फीचर है फोन की ताकत

सिर्फ पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स ही नहीं बल्कि ASUS ROG Phone 5 सीरीज़ कई बेहतरीन व आर्कषक फीचर्स से भी लैस है। इस फीचर्स में बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए GameFX Audio, लगातार गेम खेलने तथा गेमिंग एक्सपीरियंस को फास्ट और थकान रहित बनाने के लिए Side-Mounted Port
 और 
Air Trigger 5 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं साथ ही लैगफ्री प्रोसेसिंग और फोन के हीटिंग के बचाने के लिए इसे GameCool 5 और 
AeroActive Cooler 5
 तकनीक से भी लैस किया गया है। इस सीरीज़ में X-Mode और Armoury Crate
 जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

ASUS ROG Phone 5 pro 5g phone launched in india with 18gb ram Price Specs Sale Offer

रैम व स्टोरेज

ASUS ROG Phone 5 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ASUS ROG Phone 5 Pro स्मार्टफोन जहां 16 जीबी रैम मैमोरी के साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं ASUS ROG Phone 5 Ultimate (Limited) एडिशन में 18 जीबी की पावरफुल रैम के साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

प्राइस

ASUS ROG Phone 5
8 जीबी + 128 जीबी = 49,999 रुपये
12 जीबी + 256 जीबी = 57,999 रुपये

ASUS ROG Phone 5 Pro
16 जीबी + 512 जीबी = 69,999 रुपये

ASUS ROG Phone 5 Ultimate
18 जीबी + 512 जीबी = 79,999 रुपये

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here