
Samsung ने भारत में Galaxy F62 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफ़ोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद पहली बार ऑफलाइन मार्केट में इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 91mobiles के ऑफलाइन रिटेल सोर्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन पर पहली बार 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के साथ अब Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को भारत में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन 23,999 रुपये की शुरुआती क़ीमत में पेश किया था।
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन पर यह डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर चल रही सेल Flipkart Flagship Fest sale पर भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 15 अप्रैल तक चल रही है। Samsung के स्मार्टफोन को 7,000mAh बैटरी, फ्लैगशिप Exynos चिपसेट और AMOLED Plus डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
Samsung Galaxy F62 क्या है ऑफर
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन पर मिल रहे 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस फोन का 6GB RAM वेरिएंट 21,999 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग के अपग्रेड प्रोग्राम के तहत इस स्मार्टफोन पर कंपनी 8000 रुपये का एक्ट्रा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर बायर्स को कुल 10000 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है। इस फोन पर ऑफलाइन डिस्काउंट 19 अप्रैल तक मिलेगा। इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केट में यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर चल रही फ्लैगशिप फेस्ट सेल यानी 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। यह भी पढ़ें : LG Wing स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट से सिर्फ 29,999 रुपये में खरीदें
Samsung Galaxy F62 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप चिपसेट Exynos 9825 के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन को 8GB तक के RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy F62 में दमदार 7,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Quantum 2 के लॉन्च से पहले सामने आई अहम जानकारी, 23 अप्रैल को करेगा एंट्री!
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64MP मेगापिक्सल का है, जिसमें 12MP वाइड एंगल लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरा सेंसर की बात करें तो फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। सैमसंग के इस फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।