
iQOO Neo 10, जो Neo 10 सीरीज में Neo 10R के बाद अगला मॉडल है। भारत में 26 मई को लॉन्च होगा। Amazon लिस्टिंग के जरिए फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शंस की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा, हमें फोन के चिपसेट और बैटरी क्षमता की भी जानकारी मिल चुकी है। वहीं, अब ब्रांड ने iQOO Neo 10 की भारत में कीमत को टीज किया है, साथ ही इसका AnTuTu स्कोर भी शेयर किया गया है।
iQOO Neo 10 की भारत में कीमत की रेंज
- iQOO Neo 10 को अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसने AnTuTu पर लगभग 2.42 मिलियन अंक हासिल किए हैं।
- यहां फोन की कीमत ₹35,000 से कम होने की बात कही गई है। याद दिला दें कि iQOO Neo 9 Pro की शुरुआती कीमत ₹35,999 थी।
- टीजर इमेज से पुष्टि होती है कि, फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और इन-हाउस Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप दी जाएगी।
iQOO Neo 10 के बारे में अब तक हमें क्या पता चला है?
iQOO Neo 10 का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसे ही है। इसके रियर पैनल पर एक स्क्वॉर्कल (चौकोर-गोल) कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें डुअल कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश मौजूद है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर-पोजिशंड पंच-होल कटआउट दिया गया है और इसमें फ्लैट एज डिजाइन देखने को मिलता है। यह हैंडसेट दो रंगों Inferno Red और Titanium शेड्स में उपलब्ध होगा।
- iQOO Neo 10 में LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज दिया जाएगा, लेकिन अभी तक मेमोरी ऑप्शंस के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
- फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही Bypass चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा।
- Amazon लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि बड़ी बैटरी के बावजूद, फोन की मोटी सिर्फ 8.9mm होगी।
- फोन में 7000mm2 का बड़ा वेपर कूलिंग चेंबर, बायपास चार्जिंग, और 144fps गेमिंग सपोर्ट होगा।
यह अभी तक हमें जो कुछ भी iQOO Neo 10 के बारे में पता चला है, लेकिन लॉन्च के करीब आते ही, हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कुछ अटकलें हैं कि iQOO Neo 10 संभवतः iQOO Z10 Turbo Pro का रीब्रांड हो सकता है, जिसे कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किया गया था।