
यदि आप आप अपना फोन अपग्रेड करने का मन बना रहे हैं तो शायद यह सबसे अच्छा मौका है। कल Samsung ने अपने M सीरीज और F सीरीज के सभी मॉडल पर ऑफर की घोषणा की थी। वहीं आज Oneplus ने अपने 9 फोन के दाम में बड़ी कटौती की है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि यह ऑफर नहीं है बल्कि अधिकारिक रूप से प्राइस ड्रॉप है और आज से नया प्राइस लागू हो गया है। कंपनी ने अपने Oneplus 8 सीरीज के 9 मॉडल की कीमत में 6,000 रुपये तक कि कमी की है और यह यह नया प्राइस ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने Oneplus 8 Pro के प्राइस में 6,000 रुपये की कमी की है जबकि Oneplus 8T सीरीज के मॉडल में 4,000 रुपये का प्राइस ड्रॉप किया गया है।
यहां देखें Oneplus 8 का नया प्राइस
रही बात फोन के नए प्राइस की तो वनप्लस 8 प्रो ग्रीन और ब्लैक के 8 GB रैम और 128 GB मैमोरी मॉडल का पुराना प्राइस 54,999 रुपये था। परंतु अब 6,000 रुपये की कटौती के बाद इन्हें 48,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Oneplus 8 Pro ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर ब्लू के 12 GB रैम और 256 GB मैमोरी मॉडल की पुरानी कीमत 59,999 रुपये थी जबकि प्राइस ड्रॉप के बाद इन मॉडल्स को अब 53,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ेंः 10 दिन में लॉन्च होंगे ये 10 शानदार स्मार्टफोन, बदलेगा इंडिया का स्मार्टफोन बाजार
Oneplus 8T बात करें तो सिल्वर और ग्रीन वेरिएंट के 8 GB रैम और 128 GB मॉडल की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। इन फोंस का पुराना प्राइस 42,999 रुपये था लेकिन अब 38,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह वनप्लस 8टी के सिल्वर और ग्रीन वेरिएंट के 12 GB रैम और 256 GB मॉडल का पुराना प्राइस 45,999 रुपये था लेकिन अब आप 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Oneplus 8 Pro और Oneplus 8T के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 8 प्रो को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और यह अपने समय का सबसे ताकतवर फोन में से एक था। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 865 पर काम करता है और इसमें 6.78 इंच की 120Hz Refresh Rate वाली Fluid AMOLED डिसप्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 48 MP + 48 MP + 8 MP + 5 MP क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 MP का कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4510 mAh की बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ेंः एक साथ देखें Reliance Jio के Super Value, Best Selling और Trending प्लान की लिस्ट, कीमत: 199 रुपए से शुरू
हमने फोंस को रगड़ा, टेबल पर घीसा भी और चाकू से स्क्रैच किया फिर देखें कौन जीता यह टेस्ट
इसी तरह वनप्लस 8टी में 6.55 इंच की Fluid AMOLED डिसप्ले है जो 120 Hz Refresh Rate सपोर्ट करता है। इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए 48 MP + 16 MP + 5 MP + 2 MP का रिर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं फ्रंट में 16 MP डुअल सेल्फी कैमरा है। यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है।