रियलमी की नंबर सीरीज भारत सहित विश्वभर में काफी पॉप्युलर है। कंपनी ने शुरुआत ‘realme 1’ से की थी और हाल में ही realme 13 Pro और 13 Pro+ मॉडल को पेश किया हैै। वहीं इसी सप्ताह कंपनी ने रियलमी 13 सीरीज़ को भी टीज़ कर दिया है तथा लीक के अनुसार रियलमी 13 5जी और रियलमी 13 प्ल्स को लॉन्च कर सकते हैं। अभी कंपनी की इस नई सीरीज को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि 91मोबाइल्स को रियलमी की ‘अपकमिंग नंबर सीरीज’ को लेकर बड़ी खबर मिली है।
इस लेख में:
रियलमी 14 नहीं होगा लॉन्च, रियलमी 15 लाने की है तैयारी
91मोबाइल्स को खबर मिली है कि रियलमी 13 सीरीज के बाद कंपनी सीधा रियलमी 15 को लॉन्च करेगी। रियलमी 14 मॉडल लॉन्च नहीं किया जाएगा। हमें यह जानकारी रियलमी के ही एक एक्जिक्यूटिव से मिली है जो पिछले कई सालों से कंपनी के प्लानिंग और स्ट्रटजी में काफी बारिकी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि चीन में ’14 अंक’ को शुभ नहीं मानते हैं इसलिए कपंनी रियलमी 14 नहीं लाएगी और 13 के बाद सीधा रियलमी 15 को लॉन्च करेगी।
कैमरा मॉड्यूल भी होगा अलग
पिछले कुछ मॉडल में हमने देखा था कि रियलमी ने अपने फोन के रियर पैनल में सर्कुलर कैमरे का उपयोग किया था। कंपनी ने इसकी शुरुआत रियलमी 11 प्रो से की थी। इसके बाद रियलमी 12 प्रो व प्रो प्लस मॉडल और रियलमी 13 प्रो व प्रो प्लस मॉडल में भी सर्कु्लर कैमरा ही दिया गया है। पंरतु हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार रियलमी 15 प्रो सीरीज से फोन का कैमरा मॉड्यूल पूरी तरह से अलग होगा। जिन्होंने हमें जानकारी दी उन्होंने बताया कंपनी नई सीरीज से पूरा डिजाइन सेगमेंट बदलना चाहती है। इसलिए रियलमी 15 सीरीज काफी अब तक आए फोंस से काफी अलग होगा।
OnePlus और OPPO भी कर चुके हैं ऐसा
जैसा कि हमने उपर ही बताया कि चीन में ’14’ नंबर को अशुभ माना जाता है! इसका असर हमें वनप्लस और ओपो जैसे ब्रांड्स में भी देखने को मिल चुका है। गौरतबल है कि OnePlus 3 सीरीज के बाद इस कंपनी ने डायरेक्ट OnePlus 5 सीरीज को लॉन्च किया था। इसी तरह OPPO F23 सीरीज के बाद कंपनी OPPO F25 सीरीज लेकर आई थी। ऐसा ही अब रियलमी में भी देखने को मिलेगा कंपनी Realme 13 सीरीज के बाद Realme 15 लॉन्च करेगी।
रियलमी 13 प्रो सीरीज की कीमत
Realme 13 Pro 5G का प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage = ₹26,999
- 8GB RAM + 256GB Storage = ₹28,999
- 12GB RAM + 512GB Storage = ₹31,999
रियलमी 13 प्रो 5जी के 8जीबी रैम वाले बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जिसमें 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इसी तरह 8जीबी+256जीबी मॉडल का रेट 28,999 रुपये तथा सबसे बड़े 12जीबी रैम वाले वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये है। यह रियलमी मोबाइल Monet Gold, Monet Purple और Emerald Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
Realme 13 Pro+ 5G का प्राइस
- 8GB RAM + 256GB Storage = ₹32,999
- 12GB RAM + 256GB Storage = ₹34,999
- 12GB RAM + 512GB Storage = ₹36,999
रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है तथा इसके 12जीबी रैम वाले 256जीबी वेरिएंट का रेट 34,999 रुपये व 512जीबी वेरिएंट का प्राइस 36999 रुपये है। इस रियलमी स्मार्टफोन को Monet Gold और Emerald Green कलर में खरीदा जा सकता है।
रियलमी 13 प्रो सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
रियलमी 13 प्रो और प्रो प्लस में OLED पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 2000nits पिक ब्राइटनेस मिलती है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई की प्रोटेक्शन के साथ ही इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
प्रोसेसर
Realme 13 Pro और 13 Pro+ में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इनमें एड्रेनो 710 जीपीयू मिलता है। दोनों रियलमी मोबाइल फोन एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करते हैं।
बैक कैमरा
रियलमी 13 प्रो 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50MP Sony LYT-600 OIS मेन कैमरा के साथ 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस मौजूद है। वहीं रियलमी 13 प्रो प्लस के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-701 OIS सेंसर + 50MP Sony LYT-600 Periscope लेंस + 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस मिलता है।
सेल्फी कैमरा
Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G दोनों स्मार्टफोंस का फ्रंट कैमरा एक जैसा है। दोनों में आपको 32MP Sony Selfie कैमरा मिलेगा। यह 5पी लेंस है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है तथा 90° फील्ड-ऑफ-व्यू सपोर्ट करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए रियलमी 13 प्रो और 13 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन 5,200mAh Battery सपोर्ट करते हैं।
कंपनी ने अपने दोनों मोबाइल फोन में इस बैटरी को 4 साल की बैटरी हेल्थ की गारंटी के साथ पेश किया है। Realme 13 Pro 5जी में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 13 Pro+ 5जी में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक तकनीक दी गई है।