
Samsung इंडिया की वेबसाइट पर पिछले दिनों कंपनी का एक नया स्मार्टफोन देखा गया था जिसका नाम गैलेक्सी एम01एस था। इस फोन का प्रोडक्ट पेज कंपनी की ओर से पहले ही लाईव कर दिया गया था जिसके बाद से ही फोन लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। वहीं आज अपने इस नए मोबाइल से पर्दा उठाते हुए कंपनी ने Samsung Galaxy M01s को भारतीय बाजार में उतार दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम01एस को इंडिया में 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M01s
सैमसंग गैलेक्सी एम01एस कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन में ‘वी’ शेप वाली नॉच से लैस 6.3 इंच की एचडी+ टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जिसे सैमसंग ने इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। फोन की डिसप्ले तीन किनारों से जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। Samsung Galaxy M01s की मोटाई 7.8एमएम है।
Samsung Galaxy M01s को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला Samsung Galaxy M31s इसी महीने होगा भारत में लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम01एस डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M01s स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M01s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन 3.5एमएम जैक और सैमसंग हेल्थ जैसे फीचर्स सपोर्ट करता हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां गैलेक्सी एम01एस के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Moto E7 की लाइव इमेज और हैंड्स-ऑन वीडियो में देखें इस सस्ते फोन का डिजाइन, जल्द होगा लॉन्च
सैमसंग का यह फोन डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से लैस है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम01एस में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग ने अपने नए फोन को Light Blue और Gray कलर में लॉन्च किया है जो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट्स और रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। Samsung Galaxy M01s को सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।