6,400mAh Battery वाला iQOO फोन हुआ लॉन्च, पूरा जनरेटर है यह मोबाइल!

Join Us icon

आइकू ज़ेड9 सीरीज में आज एक और नया मोबाइल फोन जुड़ गया है। कंपनी की ओर चीन में iQOO Z9 Turbo Endurance Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जो बेहद ही शक्तिशाली 6,400mAh Battery के साथ लाया गया है। यह मोबाइल फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर की ताकत से लैस है तथा नए आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

iQOO Z9 Turbo Endurance Edition स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 1.5K 144Hz OLED Sceen
  • Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP OIS Back Camera
  • 16MP Samsung Front Camera
  • 6,400mAh Battery
  • 80W Flash Charge

स्क्रीन :

आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह ओएलईडी टीसीएल सी8 पैनल वाली स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़-144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट के साथ ही 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर :

iQOO Z9 Turbo Endurance Edition एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजन ओएस 4 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0Ghz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 735 GPU मौजूद है।

मैमोरी :

चाइना मार्केट में यह नया आइकू ज़ेड9 टर्बो स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ 256जीबी तथा 512जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह आइकू फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा :

फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9 Turbo Endurance Edition में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक पर काम करता है। इसके साथ ही रियर सेटअप में 8 मेगापिक्सल Ultrawide लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह आइकू स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 फ्रंट सेंसर सपोर्ट करता है।

बैटरी :

iQOO Z9 Turbo Endurance Edition की बैटरी ही इस मोबाइल फोन की सबसे बड़ी खासियत है। यह स्मार्टफोन तगड़ी 6,400एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं साथ ही यह मोबाइल 7.5W Reverse flash charging भी सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स :

आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ लाया गया है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। इस मोबाइल में WiFi 6 और Bluetooth 5.4 के साथ NFC सपोर्ट भी मिलता है। वहीं फोन में मौजूद इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर इसके फायदे बढ़ाते हैं।

iQOO Z9 Turbo Endurance Edition प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – 1899 युआन (तकरीबन 22,300 रुपये)
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 2199 युआन (तकरीबन 25,840 रुपये)
  • 16GB RAM + 256GB Storage – 2099 युआन (तकरीबन 24,660 रुपये)
  • 16GB RAM + 512GB Storage – 2399 युआन (तकरीबन 28,190 रुपये)

आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन चीन में कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है तथा टॉप वेरिएंट 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इंडियन करंसी अनुसार फोन प्राइस तकरीबन 22 हजार से शुरू होकर 28 हजार रुपये तक जाता है। चाइना में यह आइकू मोबाइल Midnight Black, Starlight White और Voyage Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here