
iQOO ने आखिरकार अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 10 Pro+ की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह पावरफुल डिवाइस 20 मई को चीन में पेश किया जाएगा। ब्रांड ने यह जानकारी माइक्रोब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर अपने आधिकारिक चैनल पर शेयर की है। यह भी कंफर्म हुआ है कि नया फोन कंपनी का पहला होगा जो BMW M Motorsport एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। आइए, आगे इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स जानते हैं।
iQOO Neo 10 Pro+ की डिटेल्स
- iQOO Neo 10 Pro+ को एक हाई-एंड फ्लैगशिप डिवाइस के रूप में पोजिशन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपनी कैटेगरी का एकमात्र स्मार्टफोन होगा जिसमें 2K OLED फ्लैट डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite चिपसेट का कॉम्बिनेशन मिलेगा।
- लीक्स की मानें तो iQOO Neo 10 Pro+ फोन में 6.82-इंच की 2K OLED स्क्रीन दी जाएगी। जो विज़ुअल एक्सपीरियंस को शानदार बनाएगी।
- फोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3.3 मिलियन से ज्यादा स्कोर किया है।
डिजाइन: डिजाइन की बात करें तो यह फोन iQOO की सिग्नेचर स्टाइल को बरकरार रखेगा, जिसमें डुअल-कैमरा सेटअप और फ्लैट फ्रेम एजेस शामिल हैं। इसके मिड-फ्रेम को प्लास्टिक से बनाया गया है, जबकि बैक पैनल ग्लास का होगा। वहीं, इसे Black, White और Super Pixel जैसे तीन आकर्षक रंगों में लाया जाएगा।
कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Neo 10 Pro+ फोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जबकि बैक पैनल पर 50MP का मेन सेंसर (OIS के साथ) और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस लगाया जाएगा।
सुरक्षा: सिक्योरिटी के लिए आगामी फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
कीमत और अन्य प्रोडक्ट्स
रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO Neo 10 Pro+ की चीन में कीमत करीब 3,500 युआन (लगभग 40,000 रुपये) बताई जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह डिवाइस चीन के बाहर के मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं। इसके अलावा बता दें कि फोन के लॉन्च इवेंट में कंपनी कई अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश करेगी। जिनमें iQOO Pad 5, Pad 5 Pro, Watch 5, TWS Air 3, 33W पावर बैंक और Magnetic Cooling Clip Pro शामिल हैं।