1 साल में बिके 15 करोड़ स्मार्टफोन! देखें कौन हैं इंडिया के टॉप 10 मोबाइल ब्रांड

Join Us icon

भारत दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल बाजारों में से एक है। ​बीते वर्ष इंडिया में सभी कंपनियों ने अपने एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं। इनमें से बहुत सारे सुपर हिट हुए हैं तो कुछ फ्लॉप भी रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2024 में इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड कौन बना है? प्रसि​​द्ध रिसर्च फर्म IDC ने अपनी नई रिपोर्ट शेयर की है जिसमें बताया गया है कि मार्केट शेयर के हिसाब से भारत के टॉप 10 ब्रांड कौन रहे हैं।

टॉप 10 मोबाइल ब्रांड

साल 2024 में मार्केट शेयर के हिसाब से Vivo इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन बना है। इस लिस्ट में Samsung का नाम दूसरे स्थान पर तथा OPPO ब्रांड तीसरी पोजीशन पर आया है। इस लिस्ट में Xiaomi और realme भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जिनमें शाओमी चौथे तथा रियलमी पांचवे स्थान पर आया है।

पूरे साल में चुनिंदा मोबाइल डिवाइस लेकर आने वाली अमेरिकी कंपनी Apple इस ​सूची में छठे स्थान पर आई है। वहीं Motorola को सातवां, Poco को आठवां, OnePlus को नौवां तथा iQOO को दसवां स्थान मिला है।

किसे हुआ फायदा, किसे नुकसान

अच्छी पोजिशन पर आने का मतलब यह नहीं होता है कि आप पहले से ज्यादा बड़े हुए हैं। यह बात इस लिस्ट पर भी लागू होती है। सैमसंग को यहां पर दूसरा स्थान मिला है लेकिन साल 2023 की तुलना में 2024 में इस कंपनी के मार्केट शेयर में साल-दर-साल अनुपात में 19.4% की कमी दर्ज हुई है। पहले 17.0% बाजार का हिस्सा इस कंपनी के पास था जो बाद में सिर्फ 13.2% रह गया।

ऐसा ही कुछ नुकसान वनप्लस को भी झेलना पड़ा है। साल-दर-साल वृद्धि व नुकसान के अनुपात में इस ब्रांड का मार्केट शेयर 32.6% गिरा है। यह 2023 में 6.1 प्रतिशत था जो 2024 में 3.9 प्रतिशत ही बना पाया। आईडीसी की इस रिपोर्ट के हिसाब से ओप्पो और एप्पल ने लंबी छलांग गई है। ओपो का मार्केट शेयर 10.4% से बढ़कर 12.0% हुआ है तथा एप्पल का हिस्सा 6.4% से बढ़कर 8.2% तक हो गया है।

151 मिलियन स्मार्टफोन बिके भारत में

IDC यानी इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखने को मिली है। इस दौरान भारतीय बाजार में कुल 151 million शिपमेंट हुई है। इस एक साल में 15.1 करोड़ स्मार्टफोन देश में बेचे गए हैं जिनमें 120 million यानी 12 करोड़ 5G smartphones शामिल रहे हैं।

इंडियन्स ने खरीदे 54 मिलियन फीचर फोन

15 करोड़ स्मार्टफोंस की सेल के साथ ही इस दौरान इंडिया में 54 million feature phones की शिपमेंट भी दर्ज हुई है। इस 5 करोड़ 40 लाख की गिनती में सबसे ज्यादा फीचर फोन Transsion कंपनी के नाम रहे जिसके बाद क्रमश: Nokia और Lava का नाम रहा। आईडीसी की फुल रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here