देश बीते कुछ दिनों में एसएमएस फिशिंग स्कैम के मामलों में तेजी देखने को मिली है। देशभर में कई लोगों को पैन कार्ड या आधार कार्ड अपडेट करने को लेकर फर्जी एसएमएस मिले हैं। इन एसएमएस में कहा जा रहा है पैन कार्ड या आधार कार्ड अपडेट नहीं किया जाएगा तो उनका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। अधिकांश लोग इस तरह के मैसेज को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन कई लोग इस तरह के मैसेज से धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में अकेले मुंबई में 40 से ज्यादा लोग एसएमएस फ्रॉड का शिकार हुए हैं। इसके साथ ही हाल में एक्ट्रेस नगमा मोरारजी भी इस तरह के फ्रॉड में एक लाख रुपये गवां चुकी हैं।
इस लेख में:
पैन कार्ड अपडेट करने को लेकर आया था एसएमएस
रिपोर्ट में एएनआई के हवाले से बताया गया है कि एक्ट्रेस नगमा को 28 फरवरी को एक एसएमएस मिला था, जिसमें कहा गया था कि अगर वे शाम तक अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं करतीं हैं तो उनका नेट बैंकिंग बंद कर दिया जाएगा। स्कैमर्स की ओर से भेजे गए एसएमएस को बैंक की नोटिफिकेशन समझ उन्होंने एसएमएस पर आए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उनसे फोन पर आए ओटीपी शेयर करने के लिए कहा गया और उनके अकाउंट से 99,998 रुपये स्कैमर्स ने निकाल लिए।
इस मामले में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर दर्द कर ली है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 419 और आईटी एक्ट की धारा 66सी और 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच चल रही है।
बढ़ रहे एसएमएस फ्रॉड के मामले
एसएमएस फिशिंग के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेजी देखने को मिली है। जैसा कि ऊपर बताया कि मुंबई पुलिस ने करीब 40 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही साइबर सेल और मुंबई पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें लोगों को एसएमएस में मिलने वाले लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि पैन या आधार कार्ड अपडेट करने और बैंक अकाउंट या इंटरनेट बैंक बंद होने वाले एसएमएस इग्नोर करने को कहा है।
sharing OTP?
no, no, no, no, no, no, no
risky affairs it’s
.
.
आपला ओटीपी कोणत्याही बॅंकेला देऊ नका. नाहीतर आपले बॅंक खाते रिकामे व्हायला वेळ लागणार नाही!#CyberSafety #Haikus pic.twitter.com/lQM0f27UqO
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 21, 2023
मुंबई पुलिस का कहना है कि वे 300 से अधिक सिम कार्डों की पहचान कर चुकी है, जिनसे इस तरह के एसएमएस भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए स्कैमर्स 5000 से ज्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह स्कैम किसी एक गैंग द्वारा किया जा रहा है।
इन बातों का रखें ख्याल
स्कैमर्स की ओर से भेजे गए इन लिंक पर क्लिक करने पर आपका फोन हैक भी किया जा सकता है। इसके साथ ही ऐसे लिंक में अगर ओटीपी शेयर करने को कहा जाए तो ऐसा बिल्कुल न करें। जैसे कि एक्ट्रेस नगमा के साथ हुआ। ओटीपी एक तरह का सिक्योरिटी पिन है। इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अनऑफिशियल पेज पर ओटीपी सब्मिट नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।
बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड से जुड़े किसी अनजान कॉलर से ज्यादा देर तक बात न करें। बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से केवाईसी, पैन या आधार कार्ड अपडेट करने के लिए एसएमएस पर लिंक शेयर नहीं करते हैं। इसके साथ ही इसके लिए ग्राहकों से ओटीपी मांगते हैं।