456KM के साथ लॉन्च हुई Mahindra XUV400 EV, देखें कीमत और फीचर्स

Join Us icon
Highlights

  • Mahindra XUV400 EV को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
  • एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
  • ईवी की बुकिंग कंपनी की साइट पर 26 जनवरी से शुरू होगी।

महिंद्रा ने देश में अपनी पहली बैटरी वाली कार Mahindra XUV400 EV को लॉन्च कर दिया है। Mahindra की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कई शानदार फीचर्स के साथ ही लंबी रेंज के साथ बाजार में उतारा गया है। वहीं, कंपनी ने इसकी कीमत और बुकिंग डिटेल का भी खुलासा कर दिया है। इस ई-कार को इंडिया में पहले से मौजूद Tata Nexo Ev Max से टक्कर मिलेगी। आइए आगे जानते हैं देशी ईवी के बारे में सबकुछ।

Mahindra XUV 400 EV Price

XUV 400 EV को दो बैटरी साइज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस ई-कार के 34.5 kwh बैटरी साइज के 3.3 kw वर्जन की कीमत 15.99 लाख रुपये (Ex-Showroom) है। वहीं, इसके 7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ इस वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 16.49 लाख रुपये है। वहीं, इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट ईएल की एक्स शोरुम कीमत 18.99 लाख रुपये है। साथ ही कंपनी के अनुसार दोनों वेरिएंट की शुरुआती पांच हजार बुकिंग्स पर ही यह कीमत लागू होगी। कार की बुकिंग 26 जनवरी से चालू हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: इस Electric Car ने बजाई सबकी पुंगी!, खरीदने के लिए उमड़ पड़ी हजारों की भीड़

xuv-400-ev

456 किलोमीटर मिलेगी रेंज

कंपनी का दावा है कि एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक को सिंगल चार्ज में 375 और 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं, 34.5 किलोवॉट की बैटरी से इसे 375 किलोमीटर और 39.4 किलोवॉट की बैटरी से इसे 456 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसेक अलावा कंपनी का दावा है कि कार की बैटरी आईपी-67 रेटिंग से लैस है। इसका मतलब है कि ईवी की बैटरी धूल और मिट्टी के साथ ही पानी से भी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 150KMPH की है। इसे भी पढ़ें: Upcoming Electric Cars 2023: धमाल मचाने आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें कीमत और लॉन्च डेट!

Mahindra XUV 400 का लुक

देखने में आपको बिल्कुल कंपनी की सबसे सेफेस्ट कार में से एक XUV300 की तरह ही लगती है। साथ ही इस गाड़ी में भी महिंद्रा का नया लोगो प्लेस किया गय है। वहीं, Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी साइज के मामले में महिंद्रा XUV300 से बड़ी है इसलिए यह पूरी तरह से एक SUV है। इस नई एसयूवी की लंबाई 4.2 मीटर है। साथ ही Mahindra XUV 400 को सैटिन कॉपर फिनिश में डुअल टोन रूफ विकल्प के साथ आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू जैसे पांच कलर ऑप्शन में आती है।

Mahindra XUV 400 के फीचर्स

अगर बात करें Mahindra XUV 400 EV के फीचर्स की तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, एरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए 17-इंच के अलॉय व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर के साथ ऑटो हेडलैंप, टाइप-सी चार्जिंग आउटलेट और कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here