Dimensity 9400e चिपसेट के साथ आ रहा Realme Neo 7 Turbo, इसी महीने चीन में होगा लॉन्च

Join Us icon

Realme अपनी Neo 7 सीरीज में एक नए दमदार स्मार्टफोन को शामिल करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इसी महीने चीन में Realme Neo 7 Turbo लॉन्च होगा। ब्रांड ने इसे अब तक का “सबसे ताकतवर Neo” डिवाइस बताया है इसके साथ फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस और नए डिजाइन का वादा किया है। आइए, आगे आपको फोन से जुड़ी डिटेल्स बताते हैं।

Realme Neo 7 Turbo लॉन्च और चिपसेट डिटेल्स:

रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme Neo 7 Turbo पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें MediaTek का नया Dimensity 9400e चिपसेट दिया जाएगा। यह एक 4nm प्रोसेसर है जिसमें चार Cortex-X4 सुपर कोर और चार Cortex-A720 परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं। इसे Dimensity 9300 Plus का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। बेंचमार्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 से भी बेहतर GPU परफॉर्मेंस देता है। खासतौर पर Aztec 1440p टेस्ट में इसने लगभग 95fps हासिल किए हैं।

Realme Neo 7 Turbo के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी:

फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आई है। जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। वहीं, इसका डिजाइन भी पूरी तरह से नया बताया गया है।

Realme Neo 7 Turbo कीमत और अन्य डिटेल्स (संभावित)

Realme Neo 7 Turbo की कीमत Neo 7 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। याद दिला दें, Neo 7 को चीन में 2,199 युआन (लगभग ₹25,000) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में Turbo वर्जन की कीमत लगभग 2,500 युआन (लगभग ₹29,000) हो सकती है। यह आगामी स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo Pro और Redmi Turbo 4 Pro जैसे मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है।

क्या यह Realme GT 7 का रीब्रांड है?

रिपोर्ट्स की मानें तो Realme Neo 7 Turbo असल में Realme GT 7 का ग्लोबल वर्जन हो सकता है। चीन में GT 7 को Dimensity 9400 Plus चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा रहा है और इसका ग्लोबल वर्जन Dimensity 9400e के साथ आ सकता है, जो Neo 7 Turbo के नाम से पेश किया जाएगा। बताते चलें कि Realme GT 7 का लॉन्च 27 मई को तय है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here