7200mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा Realme Neo 7 Turbo, कंफर्म हुई जानकारी

Join Us icon
Highlights

  • Realme Neo 7 Turbo 29 मई को चीन में लॉन्च होगा।
  • इसमें 7200mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  • यह MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट से लैस होगा।

Realme का नया डिवाइस Realme Neo 7 Turbo आने वाले 29 मई को चीन में लॉन्च होने जा रहा है। हालांकि इसमें कुछ दिन बाकि है इससे पहले कंपनी ने इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा दिया है। यह न सिर्फ परफॉर्मेंस में बल्कि ट्रांसपरेंट डिजाइन और बैटरी टेक्नोलॉजी में भी नया बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Realme Neo 7 Turbo के स्पेसिफिकेशंस

बैटरी: Realme Neo 7 Turbo में 7200mAh की बड़ी बैटरी में दी गई है। जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है। इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ मिलेगा। जिससे इतने बड़े बैटरी सेल को जल्दी से चार्ज किया जा सकेगा।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: फोन में ग्राहकों को MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट मिलेगा। जो Realme के GT Performance Engine 2.0 के साथ गेमिंग के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इसमें बायपास चार्जिंग फीचर भी दिया गया है, जिससे गेमिंग के दौरान फोन सीधे चार्जर से पावर लेता है। यानी बैटरी को स्किप करते हुए हीटिंग कम करता है।

कूलिंग: परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए इसमें 7,700mm² वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया जा रहा है। जिससे खासकर गेमिंग या भारी टास्क के दौरान हीट को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन: Realme Neo 7 Turbo में 1.3mm अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स के साथ एक 4608Hz PWM डिमिंग डिस्प्ले है, जो आंखों को लंबे समय तक इस्तेमाल में आराम देता है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन एक ट्रांसपेरेंट ग्रे एडिशन में भी आएगा। जो फोन के अंदरूनी लेआउट को दिखाता है

रैम और स्टोरेज: फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज होगा, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 1TB तक स्टोरेज हो सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन पहले से ही Android 15 और Realme UI 6 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगा।

कैमरा: Realme Neo 7 Turbo में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50MP Sony IMX882 (OIS) प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

बताते चलें कि Realme Neo 7 Turbo की कीमत की आधिकारिक घोषणा 29 मई को की जाएगी। वहीं, भारत सहित ग्लोबल मार्किट में 27 मई को Realme GT 7 सीरीज की एंट्री होने वाली है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here