50MP सेल्फी और 12GB रैम के साथ लॉन्च होगा Vivo S17 सीरीज, जानें फुल डिटेल्स

11
Highlights
  • Vivo S17 फोन गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है।
  • Vivo S17 Pro में 50MP फ्रंट कैमरा मिलना कंफर्म है।
  • कैमरा में डुअल एलईडी फ्लैश भी होगा।

वीवो अपनी Vivo S17 सीरीज के फोन 31 मई को चीन में लॉन्च होने वाले हैं। खबर के अनुसार इस सीरीज के तहत Vivo S17 और Vivo S17 Pro सहित दो फोन पेश किए जा सकते हैं। लॉन्च से पहले दोनों डिवाइस को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया था। लिस्टिंग में पता चला है कि Vivo S17 में Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं Vivo S17 Pro में 50MP फ्रंट कैमरा मिलने की बात कंपनी ने खुद हा कंफर्म कर दी है। आइए, आगे लिस्टिंग और Vivo S17 सीरीज फोन के कंफर्म स्पेसिफिकेशंस डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

Show Full Article

Vivo S17 गीकबेंच लिस्टिंग

  • 12GB रैम
  • एंड्रॉयड 13

Vivo S17 फोन V2283A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग में जिस चिपसेट का जिक्र है वो lahaina है। जिसे Snapdragon 778G+ प्रोसेसर बताया जा रहा है। इसके साथ ही फोन में Adreno 642L GPU मिलने की बात कही गई है। वहीं लिस्ट किए गए फोन में 12GB तक के रैम की जानकारी दी गई है और यह फोन एंड्रॉयड 13 के साथ उपलब्ध है।

vivo-s17-geenbench-listing

Vivo S17Pro में होगा 50MP फ्रंट कैमरा

  • f/2.0 अपर्चर और AI सपोर्ट
  • 2x ऑप्टिकल जूम

वीवो ने खुलासा किया कि S17 सीरीज के प्रो मॉडल में 50MP का फ्रंट कैमरा होगा। जिसे पंच-होल डिस्प्ले पर दिया जाएगा। इस कैमरा सेंसर में 90 डिग्री का क्लास-लीडिंग फील्ड ऑफ व्यू होगा। यह f/2.0 अपर्चर और AI सपोर्ट से लैस रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि यह लेंस सैमसंग जेएन1 हो सकता है। यही नहीं कैमरा में डुअल एलईडी फ्लैश की सुविधा भी होगी।

vivo-s17-pro-specifications
फोन के रियर कैमरा की बात करें तो टीजर में देखा जा सकता है कि डिवाइस में एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा कैमरा में 2x ऑप्टिकल जूम के सपोर्ट वाला टेलीफोटो सेंसर भी होगा।

Vivo S17 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: TENAA लिस्टिंग में सामने आया है कि Vivo S17 Pro 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED  डिस्प्ले वाला होगा। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में 6nm प्रोसेस वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर मिल सकता है।
  • स्टोरेज: फोन को 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। जबकि ग्लोबल तौर पर 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है।
  • बैटरी: Vivo S17 Pro में 4600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • कैमरा: डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला होगा। जिसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX 766 लेंस, 8MP Sony IMX 355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का Sony IMX 663 टेलीफोटो लेंस मिलेगा।
  • OS: फोन Android 13 आधारित लेटेस्ट Origin OS पर काम करेगा।

Key Specs

vivo S17
Qualcomm Snapdragon 778G Plus | 8 GBProcessor
6.78 inches (17.22 cm) Display
50 MP + 8 MPRear camera
50 MPSelfie camera
4600 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

vivo S16 Rs. 29,690
91%
vivo V27 Rs. 25,899
86%
vivo S17 Pro Rs. 36,040
95%
vivo S17e Rs. 24,790
87%
See All Competitors
vivo S17 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 29,060
Release Date: 14-Oct-2023 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here