
ओपो ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन OPPO A5x 5G लॉन्च किया था। यह मोबाइल 13,999 रुपये में लाया गया था जो 4GB RAM और मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं अब फोन लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। आज से ही यह सस्ता 5जी मोबाइल 12,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट से खरीदा जा सकता है।
OPPO A5x 5G प्राइस
लॉन्च प्राइस : ₹13,999
प्राइस कट : ₹1,000
नई कीमत : ₹12,999
ओपो ए5एक्स 5जी फोन को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल कंपनी वेबसाइट के साथ ही अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं ऑफलाइन स्टोर और मोबाइल की दुकान से भी इस ओपो 5जी फोन को परचेज किया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को Midnight Blue और Laser White कलर में पेश किया है।
OPPO A5x 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ HD+ 120Hz LCD Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 4GB RAM + 128GB Storage
- 4GB RAM Expansion
- 32MP Rear Camera
- 5MP Front Camera
- 6,000mAh Battery
- 45W SuperVOOC
डिस्प्ले
ओपो के5एक्स 5जी फोन 1604 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल है। इसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
परफॉर्मेंस
यह ओपो मोबाइल एंड्राइड आधारित ColorOS 15.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 कोर और 2.4GHz तक की स्पीड वाला Cortex-A76 कोर शामिल है।।
मेमोरी
भारतीय बाजार में ओपो के5एक्स 5जी फोन 4जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस किया गया है जो मोबाइल की फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 8GB RAM (4जीबी+4जीबी) की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए OPPO A5x 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। यह 5पी लेंस है जो 76° FOV और ऑटोफोकस तकनीक से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस सस्ते 5जी ओपो मोबाइल में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए ओपो ए5एक्स 5जी फोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। ब्रांड का दावा है कि 5 साल तक इसकी बैटरी हेल्थ 80% तक बनी रह सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह फोन को 21 मिनट में 30% तक चार्ज और 84 मिनट में 100% फुल चार्ज कर सकती है।
OPPO A5x 5G फीचर्स
- यह मोबाइल MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बॉडी पर बना है।
- फोन में IP65 रेटिंग दी गई है जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करती है।
- फास्ट इंटरनेट और मजबूत 5जी नेटवर्क के लिए इसमें 9 5G Bands मिलते हैं।
- सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक तकनीक दी गई है।
- कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में Wi-Fi 5GHz और Bluetooth 5.4 के विकल्प मिलते हैं।
- इस ओपो 5जी फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।
- इसमें IR Blaster भी लगा है जो किसी रिमोट का काम कर सकता है।
- कंपनी का कहना है कि यह फोन 36 महीनों तक बिना लैग हुए काम कर सकता है।
OPPO A5x 5G खरीदें या नहीं
बड़ी बैटरी : ओपो ए5एक्स 5जी फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इस मोबाइल की बैटरी है। इसमें लगी तगड़ी 6,000mAh Battery फोन को लंबा बैकअप प्रदान करती है। वहीं साथ ही इसे 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के जरिये तेजी से चार्ज भी किया जा सकता है।
बजट में फिट प्रोसेसर : यह 5जी ओपो मोबाइल मीडियाटेक के Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। यह मोबाइल सीपीयू लो बजट स्मार्टफोंस के लिए बेहद फायदेमंद है जो कम रैम पर भी स्मूथ काम कर सकता है।
मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी : इस फोन में मिलिट्री ग्रेड 360° आर्मर बॉडी दी गई है। इसमें हाई-स्ट्रेंथ अलॉय फ्रेम लगाया गया है जो 160 प्रतिशत तक ज्यादा इम्पैक्ट रेजिस्टेंस प्रदान करता है। यानी मोबाइल के गलती से गिरने पर भी इसका आसानी से कुछ नहीं बिगड़ेगा।
इस प्वांइट्स को मद्देनज़र रखते हुए 12,999 रुपये में ओपो के5एक्स खरीदना घाटे का सौदा नहीं लगता है।
सस्ते 5जी मोबाइल फोन
स्मार्टफोन | लॉन्च प्राइस |
realme C73 5G | 11,499 रुपये |
Infinix Note 50x 5G | 11,499 रुपये |
Samsung Galaxy M15 Prime | 11,999 रुपये |
- realme C73 5G : तगड़ी 6,.00mAh बैटरी, बड़ी 120Hz स्क्रीन और 12GB Dynamic RAM की पावर
- Infinix Note 50x 5G : पावरफुल Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, फास्ट 45W चार्जिंग के साथ 5,500mAh बैटरी
- Samsung Galaxy M15 Prime : बड़ी 6000एमएएच बैटरी, FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 6100+ प्रोसेसर