12GB RAM के साथ POCO M7 Pro 5G फोन हुआ ग्लोबली लॉन्च, इसमें है 5110mAh बैटरी

Join Us icon
Highlights

  • स्मार्टफोन का यह नया मेमोरी वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।
  • फिलहाल इस 12जीबी रैम वाले 5जी फोन को भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया है।
  • यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है।

pपोको ने पिछले साल दिसंबर महीने में अपना लोवर मिड बजट 5जी फोन POCO M7 Pro लॉन्च किया था। इंडियन मार्केट में यह मोबाइल 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया था जिसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर और 5,110mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स मौजूद है। भारत में इसे 6GB और 8GB RAM के साथ टोटल दो मेमोरी वेरिएंट्स में लाया गया था। लेकिन अब कंपनी ने ग्लोबल मंच पर इसका एक और नया वेरिएंट 12GB RAM + 512GB Storage भी पेश कर दिया है।

12GB RAM फोन मॉडल

पोको कंपनी ने अपने ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए इस नए वेरिएंट की जानकारी दी है। POCO M7 Pro 12GB रैम पर पेश किया गया है। यह LPDDR4x RAM है। वहीं इस नए वेरिएंट में 512जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जो UFS2.2 Storage तकनीक वाली है। इस नए मेमोरी वेरिएंट का प्राइस $249 यूएस डॉलर है जो भारतीय करंसी अनुसार 21,259 रुपये के करीब है। गौरतलब है कि यह वेरिएंट अभी भारतीय बाजार में नहीं लाया गया है। इसके लिए पोको इंडिया की घोषणा का इंतजार करना होगा।

POCO M7 Pro प्राइस

इंडिया में यह 5जी स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लाया गया था। मोबाइल का 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 14,999 रुपये में और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 16,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बीते दिनों कंपनी इस 5जी फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर चुकी है। इस प्राइस के बाद से फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये में और 8जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

POCO M7 Pro 5G लॉन्च प्राइस प्राइस ड्रॉप सेलिंग प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage ₹14,999 ₹2,000 ₹12,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹16,999 ₹2,000 ₹14,999

POCO M7 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 120Hz gOLED Display
  • MediaTek Dimensity 7025 Ultra
  • 8GB Virtual RAM
  • 20MP Selfie Camera
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 45W Fast Charging
  • 5,110mAh Battery

डिस्प्ले

पोको एम7 प्रो में 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले जीओएलइडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 2100निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह मोबाइल टीयूवी ट्रिपल सर्टिफिकेशन और एसजीएस आई केयर जैसे फीचर्स से लैस है और डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

परफॉर्मेंस

यह मोबाइल एंड्ररॉयड आधारित HyperOS पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए POCO M7 Pro 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा ऑक्टाकोर प्रोसेसर​ दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल 8जीबी वर्चुअल रैम तकनीक से लैस है जो इसकी फिजिकल रैम के साथ मिलकर 16GB RAM तक की ताकत देगा।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह पोको 5जी स्मार्टफोन एफ/1.5 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा सपोर्ट करता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) फीचर से लैस है। इसके साथ ही सेकेंडरी एआई सेंसर भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह पोको 5जी फोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के​ लिए पोको एम7 प्रो 5जी फोन में तगड़ी 5,110एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

POCO M7 Pro Price
Rs. 12,939
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here