32MP सेल्फी कैमरा, 144Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा iQOO Neo 10, खूबियां हुई कंफर्म

Join Us icon
Highlights

  • iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को लॉन्च होगा।
  • यह डिवाइस कुछ महीने पहले लॉन्च हुए iQOO Neo 10R के साथ सीरीज में शामिल होगा।
  • फोन में बायपास चार्जिंग फीचर मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है।

iQOO Neo 10 इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। आधिकारिक लॉन्च से पहले Vivo का सब-ब्रांड iQOO इस आने वाले स्मार्टफोन की प्रमुख खूबियों को टीज कर रहा है। फिलहाल कंपनी ने Neo 10 के डिस्प्ले, कैमरा और कूलिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी शेयर की है। यह डिवाइस हाल ही में चीन में लॉन्च हुए iQOO Z10 Turbo Pro का रीब्रांडेड वर्जन लग रहा है, हालांकि इसमें कुछ अंतर हो सकते हैं।

iQOO Neo 10 डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स

  • iQOO Neo 10 में 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।
  • यह डिस्प्ले 5,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा जिससे आउटडोर विजिबिलिटी बेहतर होगी।
  • कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ब्राइट डिस्प्ले होगा और इसकी कीमत ₹35,000 से कम रखी जाएगी।
  • फोन के बैक पैनल पर स्क्वॉयर और सर्कल का कॉम्बिनेशन वाला कैमरा आइलैंड होगा। जिसमें OIS-सपोर्टेड 50MP Sony मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा।
  • iQOO Neo 10 में 32MP का सेल्फी कैमरा होगा जो कि iQOO Z10 Turbo Pro के 16MP फ्रंट कैमरा से अपग्रेड है।
  • इस स्मार्टफोन में 7000mm² का अल्ट्रा-लार्ज VC कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो हीट डिसिपेशन में मदद करेगा।
  • फोन में बायपास चार्जिंग फीचर भी मिलेगी। जिसकी मदद से चार्जिंग के दौरान डिवाइस सीधे चार्जर से पावर लेगा, बैटरी से नहीं, इससे हीटिंग कम होगी और बैटरी की लाइफ भी बेहतर बनी रहेगी।

iqoo-neo-10-india-price-range-antutu-score-revealed

iQOO Neo 10 के बारे में अब तक हम जो कुछ भी जानते हैं:

  • iQOO Neo 10 स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और कंपनी के इन-हाउस Q1 चिप के साथ लॉन्च होगा।
  • इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिससे परफॉर्मेंस और स्टोरेज स्पीड दोनों बेहतरीन रहेंगे।
  • फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
  • iQOO Neo 10 को Inferno Red और Titanium Chrome कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

iQOO Neo 7 साल 2023 में आखिरी नॉन-प्रो Neo स्मार्टफोन था। Vivo की सब-ब्रांड iQOO ने पिछले साल केवल iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹35,999 थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here