
ओपो ने ग्लोबल मार्केट में दो नए फोन उतारे हैं। कंपनी की ओर से OPPO A5i और OPPO A5i Pro को लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही लो बजट मोबाइल फोन हैं जो 4जी प्रोसेसर Snapdragon 6s Gen 1 पर काम करते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में ये स्मार्टफोन तकरीबन एक समान हैं जिनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO A5i और A5i Pro की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67” HD+ 90Hz Display
- 6GB RAM + 128GB Storage (ए5आई)
- 8GB RAM + 128GB Storage (ए5आई प्रो)
- Snapdragon 4G 6s Gen 1
- 8MP Dual Camera (ए5आई)
- 50MP Dual Camera (ए5आई प्रो)
- 5MP Selfie Camera
- 5,100mAh Battery (ए5आई)
- 6,000mAh Battery (ए5आई प्रो)
डिस्प्ले
ओपो ए5आई और ए5 आई प्रो दोनों स्मार्टफोन 1604 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किए गए हैं। यह IPS LCD स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। धूप में स्क्रीन देखने में समस्या ना हो, इसके लिए दोनों फोन में anti-glare कोटिंग की गई है।
परफॉर्मेंस
OPPO A5i और A5i Pro एंड्रॉयड आधारित ColorOS 14.0 पर आए हैं। प्रोसेसिंग के लिए इस नए ओपो 5जी स्मार्टफोंस में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 6एस 4जी जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस 11नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मोबाइल चिपसेट में Cortex-A73 और Cortex-A53 कोर शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए ये स्मार्टफोन Adreno 610 GPU सपोर्ट करते हैं।
मेमोरी
ओपो ए5आई और ए5आई प्रो में दी गई रैम और स्टोरेज इन्हें प्रोसेसिंग के मामले में एक दूसरे से अलग करती है। A5i को 4जीबी और 6जीबी रैम पर पेश किया गया है जो 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। वहीं A5i Pro में 8जीबी रैम दी गई है जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज आती है। ए5आई जहां eMMC 5.1 तकनीक वाला है वहीं ए5आई प्रो UFS 2.1 storage सपोर्ट करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ओपो ए5आई के डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल मेन सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। वहीं ए5आई प्रो एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों ओपो मोबाइल्स में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए OPPO A5i में जहां तगड़ी 5,100एमएएच बैटरी दी गई है वहीं OPPO A5i Pro और भी शक्तिशाली 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इन बड़ी बैटरियों को तेजी से चार्ज करने के लिए दोनों स्मार्टफोंस को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
OPPO A5i और A5i Pro के फीचर्स
- ये दोनों मोबाइल MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बॉडी पर बने हैं।
- पैनल्स की सुरक्षा के लिए इनके फ्रंट और बैक दोनों ओर Panda और Southern Glass लगाया गया है।
- ओपो ए5आई में IP54 रेटिंग दी गई है और ए5आई प्रो IP65 रेटिंग के साथ आया है।
- फोन की स्क्रीन को गीले हाथों भी चलाया जा सके, इसके लिए इनमें wet touch टेक्नोलॉजी दी गई है।
- सिक्योरिटी के लिए यह मोबाइल साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेन अनलॉक फीचर सपोर्ट करते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5 और Bluetooth के साथ NFC व IR blaster भी मिलता है।
- ओपो ए5आई की थिकनेस 7.68mm है और प्रो मॉडल की मोटाई केवल 7.99mm है।
OPPO A5i और A5i Pro का प्राइस
ओपो ए5आई प्रो को फिलिपिंस में PHP 9,000 में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 14,000 रुपये के करीब है। वहीं ब्रांड की ओर से अभी ओपो ए5आई की कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया गया है। कंपनी वेबसाइट के अनुसार ए5आई जहां Starry Purple और Nebula Red कलर में बिकेगा, वहीं प्रो मॉडल Midnight Purple कलर में उपलब्ध होगा। ये दोनों 5जी ओपो मोबाइल इंडियन मार्केट में आएंगे या नहीं, अभी इस पर कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।