Apple की iPhone 14 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। नया iPhone कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone 13 मॉडल के तुलना में कई सारे अपग्रेड्स के साथ लॉन्च हुआ है। Apple ने चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। इस साल कंपनी ने iPhone 14 mini को लॉन्च नहीं किया है। इसकी जगह कंपनी ने iPhone 14 Plus को 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी रेगुलर iPhone 14 को लॉन्च किया है जो इस साल का एंट्री लेवल मॉडल है। iPhone 14 को कंपनी ने कई सारे अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको iPhone 14 और पिछले साल के iPhone 13 दोनों के बीच कम्पेयर करके बताएंगे कि दोनों फोन की कीमत, स्पेक्स और फीचर्स में कितना अंतर है।
इस लेख में:
iPhone 14 vs iPhone 13: कीमत
iPhone 14 को भारत में 128GB मॉडल को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 256GB और 5612GB स्टोरेज ऑप्शन को 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। आईफोन 14 को कंपनी ने मिडनाइट ब्लू, स्टारलाइट, पर्पल और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
वहीं बात करें iPhone 13 का 128GB बेस वेरिएंट को 69,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस मॉडल को कंपनी ने 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 256GB वेरिएंट को 79,900 रुपये और 512GB वेरिएंट को 99,900 रुपये में पेश किया गया है। यह स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू, ग्रीन, पिंक और रेड कलर में पेश किया गया है।
iPhone 14 vs iPhone 13: डिजाइन
iPhone 14 और iPhone 13 को कंपनी ने एक जैसे डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह फ्लैट फ्रेम और कवर्ड कॉनर्र डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही दोनों फोन की डिस्प्ले में वाइड नॉच दिया गया है। बैक पैनल की बात करें तो यह ग्लास बैक और डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। फ़ोन में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें LED फ्लैश भी दिया गया है। इस फोन के बाएं ओर एल्यूमिनियम फ्रेम में वॉल्यूम बटन और दाएं ओर पावर बटन दिया गया है। ऐप्पल ने इस साल भी आईफोन मॉडल को लाइटनिंग पोर्ट के साथ पेश किया गया है जो कि बॉटम में स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन कटआउट के साथ पेश किया गया है। iPhone 14 का वजन 172 ग्राम है जबकि iPhone 13 का वजन 173 ग्राम है। दोनों मॉडल IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।
iPhone 14 vs iPhone 13: डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें दोनों में 6.1-इंच OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले में वाइड नॉच दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा सेंसर और Face ID शामिल हैं।
iPhone 14 vs iPhone 13: परफ़ॉर्मेंस और सॉफ़्टवेयर
iPhone 14 को कंपनी ने पिछले साल के प्रोसेसर A15 Bionic के साथ पेश किया गया है। पिछले साल ऐप्पल ने Apple 13 Pro मॉडल को इस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। iPhone 13 भी ऐप्पल के A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है। ऐप्पल ने रैम को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। ख़बरों की माने तो सभी iPhone 14 मॉडल 6GB रैम के साथ आते हैं। इससे पहले पिछले साल iPhone 13 को 4GB रैम के साथ पेश किया गया था। सॉफ़्टवेयर की बात करें तो iPhone 14 लेटेस्ट iOS 16 पर रन करेगा वहीं iPhone 13 को iOS 15 पर रन करता है। इस साल के अंत तक iPhone 13 को नए iOS 16 का अपडेट मिलेगा।
iPhone 14 vs iPhone 13: कैमरा
दोनों iPhone मॉडल 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। नया मॉडल में पहले की तुलना में बड़ा कैमरा सेंसर और बेहतर लो लाइट परफ़ॉर्मेंस और वाइड अपर्चर दिया गया है। iPhone 14 का प्राइमरी कैमरा 12MP का है, जिसका अपर्चर f/1.5 है। इसके साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो यहां भी 12MP का सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.9 है। इस फोन का फ्रंट कैमरा भी ऑटो फ़ोकस के साथ आता है।iPhone 14 में कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते हैं, जिसमें एक्शन मोड दिया गया है जो कि बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है।
iPhone 14 vs iPhone 13: बैटरी
iPhone 14 की बैटरी को कंपनी अपग्रेड किया है। ऐप्पल ने बैटरी कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी है। रेगुलर आईफ़ोन मंडल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 20 घंटे की बैटरी ऑफ़र करता है। रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 14 में 3279mAh की बैटरी दी गई है। नया आईफोन मॉडल 20W फास्ट चार्जिंग, 15W MagSafe चार्जिंग और 7.5W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। iPhone 13 को लेकर कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 19 घंटे का बैकअप ऑफ़र करता है। यह भी पढ़ें : iPhone 14 हुआ लॉन्च, स्टाईलिश लुक और एडवांस फीचर्स के साथ है पूरा पावर हाउस!
iPhone 14 vs iPhone 13: निष्कर्ष
iPhone 14 पर कंपनी ने सबसे बड़ा अपग्रेड कैमरा और बैटरी में किया है। iPhone 14 को नए कैमरा फीचर्स और बड़ा कैमरा सेंसर दिया गया है। यह लेटेस्ट iOS 16 पर रन करता है और सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। ऐप्पल ने नए iPhone 14 मॉडल को फास्टर A15 Bionic प्रोसेसर के साथ पेश किया है जो iPhone 13 Pro मॉडल में दिया गया था। iPhone 14 में नया इमरजेंसी SOS वाया सेटेलाइट फीचर दिया गया है। यह फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में पेश किया गया है। यह फ़ीचर भारत में कब लॉन्च होगा फ़िलहाल ये जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 14 Pro and iPhone Pro Max सबसे प्रीमियम फीचर्स और नए डिजाइन के साथ हुए लॉन्च, डिटेल में जानें सबकुछ
iPhone 13 को भारत में 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। जो कि बॉयर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आईफोन 14 के मुकाबले में ज्यादा बदलाव सामने नहीं आए हैं। फेस्टिवल सेल के दौरान iPhone 13 को और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ऐसे में हमारा मानना है कि iPhone 14 की तुलना में iPhone 13 बेस्ट चॉइस हो सकता है।