
iQOO ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Z10 Lite 5G की भारत में लॉन्च डेट तय कर दी है। यह स्मार्टफोन 18 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। सोशल मीडिया साइट पर ब्रांड ने फोन का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसके डिजाइन का भी खुलासा किया गया है। फोन के लुक को देखकर पिछले महीने लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25 Edge की याद आती है। आइए, आगे आगामी मोबाइल से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानते हैं।
iQOO Z10 Lite 5G लॉन्च डिटेल्स
- कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म किया है कि नया मोबाइल iQOO Z10 Lite 5G 18 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंपनी हेड द्वारा भी यही जानकारी दी गई है।
- कंपनी के पैटर्न को देखते हुए उम्मीद है कि डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
- डिवाइस की लॉन्चिंग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ही 18 जून के दोपहर 12:00 बजे होगी।
iQOO Z10 Lite 5G डिजाइन
फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे Galaxy S25 Edge की तरह वर्टिकली प्लेस किया गया है। डिवाइस की झलक में इसे ब्लू कलर ऑप्शन में देखा गया है और टॉप पर स्पीकर ग्रिल मौजूद है, जिससे संकेत मिलता है कि इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाएंगे। कुल मिलकर देखा जाए तो यह कम दाम में शानदार अनुभव करवा सकता है।
iQOO Z10 Lite 5G बैटरी और प्राइस
iQOO ने कंफर्म किया है कि Z10 Lite 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो लंबे बैकअप के लिए उपयोगी बताई गई है। बता दें कि यह स्मार्टफोन पिछले साल के iQOO Z9 Lite 5G का अपग्रेड होगा, जिसे कंपनी ने ₹10,499 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि iQOO Z10 Lite 5G के बाकी स्पेसिफिकेशंस का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 13,000 रुपये से कम हो सकती है।
iQOO Z10x स्पेसिफिकेशंस
इस सीरीज का iQOO Z10x भारत में अप्रैल में पेश हुआ था जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
- 6.72-इंच FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले
- MediaTek Dimensity 7300 SoC
- 50MP + 2MP रियर कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
- 6,500mAh बैटरी
- 44W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: फोन में 6.72 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
चिपसेट: फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है जो बेहतर स्पीड और एनर्जी एफिशिएंसी सुनिश्चित करता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एफ 1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ/मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, फ्रंट में एफ 2.05 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: इस फोन में 6,500mAh की बैटरी है जो लंबे समय तक चलती है इसके साथ ही 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।