
iQOO ने इस महीने की शुरुआत में पुष्टि की थी कि जेड10 सीरीज के तहत iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन आने वाले 18 जून को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी इसमें कुछ दिन बाकी है, इससे पहले ही ब्रांड ने आज फोन के स्पेसिफिकेशंस कंफर्म कर दिए हैं। वहीं, लीक रिपोर्ट के अनुसर सामने आया है कि यह डिवाइस 10,000 रुपये से कम कीमत के साथ बाजार में आ सकता है। आइए, आगे आपको स्मार्टफोन की खूबियां और प्राइस से जुड़ी डिटेल्स बताते हैं।
iQOO Z10 Lite 5G स्पेसिफिकेशंस (कंफर्म)
बैटरी
ब्रांड ने कंफर्म किया है कि iQOO Z10 Lite 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बैटरी है, जो इसे अपने सेगमेंट का सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन बनाती है। इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद यह फोन पतला होगा। ब्रांड एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन का बैकअप देने का दावा कर रहा है। फोन को स्टडी, एंटरटेनमेंट और सोशल इंटरैक्शन जैसी हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हुई है जो 6nm तकनीक पर आधारित एक पावर-एफिशिएंट और अपग्रेडेड ऑक्टा-कोर चिपसेट है। यह यूजर्स को स्मूथ, लैग-फ्री और मल्टीटास्किंग अनुभव देने में सक्षम होगा।
कैमरा फीचर्स
कंपनी द्वारा iQOO Z10 Lite 5G में 50MP का Sony AI मेन कैमरा मिलने की बात शेयर की गई है। जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। वहीं, फ्रंट में 5MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद होगा। कैमरा सॉफ्टवेयर में AI Erase: फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट हटाने के लिए, AI Photo Enhance: चेहरे की क्लैरिटी बढ़ाने और पुरानी/धुंधली तस्वीरों को सुधारने के लिए, AI Document Mode: दस्तावेजों की साफ डिजिटल कॉपी बनाने के लिए जैसे कई AI फीचर्स दिए जाएंगे।
डिजाइन और मजबूती
फोन को IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे यह रोजमर्रा के इस्तेमाल में टिकाऊ साबित होता है। यह भी कंफर्म हुआ है कि iQOO Z10 Lite 5G Titanium Blue और Cyber Green जैसे दो शानदार रंगों में उपलब्ध होगा।
iQOO Z10 Lite 5G कीमत (संभावित)
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर योगेश बरार ने फोन की कीमत और खूबियां शेयर की हैं। उनके अनुसर iQOO Z10 Lite 5G 4GB, 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी तक स्टोरेज में लॉन्च होगा। वहीं, इसकी कीमत ऑफर के साथ 10,000 रुपये से कम होने की बात कही गई है।
टिपस्टर के अनुसार कंफर्म स्पेसिफिकेशंस के अलावा iQOO Z10 Lite 5G में 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में लेटेस्ट एंड्राइड 15 और फनटच ओएस 15 दिया जा सकता है। इसके अलावा चार्जिंग के लिए 15वॉट सपोर्ट हो सकता है।