Jio Message Center Numbers, जियो एसएमएस सेंटर की स्टेट-वाइज लिस्ट यहां देखें

Join Us icon
Jio SMS Center number

क्या आप अपने जियो सिम (Jio SIM) से एसएमएस (SMS) भेज या फिर रिसीव नहीं कर पा रहे हैं? इसका एक कारण मैसेज सेंटर नंबर (message centre number) नंबर हो सकता है। कई बार मैसेज सेंटर नंबर में बदलाव होने की वजह से मैसेज भेजने और प्राप्त करने में समस्या आने लगती है। हालांकि आप चाहें, तो इस समस्या को खुद भी सॉल्व कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसएमएस सेंटर नंबर (SMS centre number (SMSC)) नंबर की जरूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में अलग-अलग राज्यों के मैसेज सेंटर नंबर के साथ जानते हैं कैसे SMSC नंबर को चेंज कर सकते हैं।

Jio Message Center Number क्या है?

मैसेज सेंटर नंबर को SMSC नंबर भी कहा जाता है। आपको बता दें कि यूजर्स द्वारा एक नेटवर्क या नंबर से दूसरे नेटवर्क पर भेजे जाने वाले टेक्स्ट मैसेज को रूट करने के लिए मध्यस्थ का काम करता है। एसएमएससी स्मार्टफोन पर SMS को रूट करने, स्टोर करने, भेजने, फॉरवर्ड करने और प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार होता है।

जियो मैसेज सेंटर नंबर की लिस्ट

यहां पर हमने अलग-अलग राज्यों की जियो मैसेज सेंटर नंबर की लिस्ट दी है। अगर आपको मैसेज भेजने में दिक्कत आती है, तो अपने राज्य के हिसाब से SMSC number को चेंज कर सकते हैं। इससे मैसेज भेजना पहले की तरह आसान हो जाएगा।

राज्य जियो मैसेज सेंटर नंबर
आंध्र प्रदेश +91 9885005444
असम +91 7012075009
बिहार +917012075009
चेन्नई +917012075009
छत्तीसगढ़ +917010075009
दिल्ली +91 7010075009
गुजरात +917012075009
हरियाणा +917012075009
हिमाचल प्रदेश +917010075009
जम्मू और कश्मीर +917010075009
झारखंड +917010075009
केरल +917012075009
कोलकाता  +97012075009
मध्य प्रदेश +917010075009
महाराष्ट्र +91 7012075009
नॉर्थ ईस्ट +917012075009
ओडिशा +917010075009
पंजाब +917012075009
राजस्थान +917010075009
तेलंगाना +917010075009
उत्तर प्रदेश (वेस्ट) +917010075009
उत्तर प्रदेश (ईस्ट) +917010075009
पश्चिम बंगाल +917010075009
अंडमान और निकोबार NA
सिक्किम NA
गोवा NA
अरुणाचल प्रदेश NA

जियो मैसेज सेंटर नंबर को कैसे चेंज करें?

यदि आप SMS भेजन या प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो फिर इसका एक कारण मैसेज सेंटर नंबर हो सकता है। आइए आपको बताते हैं अपने एंड्रॉयड फोन पर मैसेज सेंटर नंबर को कैसे चेंज कर सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले अपने मैसेज ऐप (Message app) को ओपन करें।

Jio SMS Center number
स्टेप-2: इसके बाद टॉप में दायीं तरफ प्रोफाइल आइकन वाले ऑप्शन पर टैप कर मैसेज सेटिंग में जाएं।

Jio SMS Center number
स्टेप-3: आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए Advanced सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर जाना है।

Jio SMS Center number
स्टेप-4: अब यहां आपको SMSC Number पर टैप करना है। इसके बाद आप अपने राज्य से संबंधित जियो SMSC number को दर्ज करें। फिर इसे सेव करने के लिए ओके पर टैप करें।

यहां आपको ध्यान रखना होगा कि यदि SMSC number पहले से रजिस्टर है, तो आप उसे एडिट नहीं कर पाएंगे। फिर आपको इसके लिए अपने ऑपरेटर से संपर्क करना होगा।

जियो SMS सेंटर नंबर को USSD code से कैसे चेंज करें

यदि आपके एंड्रॉयड फोन में मैसेज सेंटर का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है, तो फिर USSD code की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

Jio SMS Center number

स्टेप-1: यदि आपको मैसेज सेंटर नंबर का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है, तो यूएसएसडी कोड *#*4636#*#* टाइप करें।
स्टेप-2: इसके बाद आपको Phone Information वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-3: अब यहां SMSC सेटिंग को चुनें।
स्टेप-4: यहां करेंट सेटिंग को देखने लिए Refresh पर क्लिक करें।
स्टेप-5: फिर SMSC number को चुनें। यहां आपको अब एडिट का विकल्प दिखाई देगा और मैसेज सेंटर नंबर को एडिट कर पाएंगे। फिर ऊपर बताए गए लिस्ट में से अपने राज्य से संबंधित मैसेज सेंटर नंबर को दर्ज करें और उसे सेव करने के लिए OK पर टैप करें।

बस इतना ही, इसके बाद आसानी से अपने जियो सिम से SMS को भेज और प्राप्त कर पाएंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

मैसेज सेंटर नंबर कैसे काम करता है?

एसएमएससी या मैसेज सेंटर नंबर एक यूनिक आईडेंटिफायर है, जो स्मार्टफोन पर SMS को रूट करने, स्टोर करने, भेजने, फॉरवर्ड करने और प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार होता है।

मुझे अपना मैसेज सेंटर नंबर क्यों बदलना चाहिए?

यदि आप किसी दूसरे राज्य में जाते हैं, तो हो सकता है कि मैसेज भेजने और प्राप्त करने में दिक्कत हो। यह कई बार मैसेज सेंटर नंबर नहीं बदलने की वजह से भी होता है। यदि आप मैसेज सेंटर नंबर को चेंज कर लेते हैं, तो फिर एसएमएस भेजने में दिक्कत नहीं होगी।

क्या मैं अपने फोन से जियो मैसेज सेंटर नंबर हटा सकता हूं?

नहीं, यूजर अपने फोन से मैसेज सेंटर नंबर नहीं हटा सकते।

कैसे पता चलेगा कि मेरे ऑपरेटर का मैसेज सेंटर नंबर क्या है?

आप अपने राज्य के मैसेज सेंटर नंबर को जानने के लिए अपने ऑपरेटर की हेल्पलाइन से जुड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here