मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासियों के लिए राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समग्र आईडी (Samagra ID) बेहद जरूरी है। यह उसी तरह है, जिस तरह भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी करती है। प्रदेश में सरकारी योजनाओं (Government Schemes in MP) का लाभ उठाने के लिए समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। बता दें कि अब मध्य प्रदेश सरकार सभी योजनाओं और सेवाओं के लिए ई-केवाईसी वेरिफाइड समग्र आईडी (e-KYC verified Samagra ID) को ही मान्यता देगी। यह प्रावधान सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अभी समग्र आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आइए समग्र आईडी के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और e-KYC का तरीका क्या है?
इस लेख में:
Samagra ID पोर्टल
राज्य का नाम | मध्यप्रदेश |
आर्टिकल | Samagra ID रजिस्ट्रेशन |
विभाग | समाज कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के निवासी |
लाभ | समग्र आईडी से संबंधित सभी सेवाएं |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0755- 2700800 |
आधिकारिक वेबसाइट | samagra.gov.in |
समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (how to apply)?
समग्र पोर्टल (Samagra Portal) पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in पर विजिट करें। अपनी सुविधा के हिसाब से हिंदी और अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं।
स्टेप-2: इसके बाद समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करें वाले सेक्शन में जाएं और परिवार को पंजीकृत करें पर क्लिक करें।
स्टेप-3: यहां पर आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बार आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करना होगा।
स्टेप-4: ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको आधार कार्ड या वर्चुअल आईडी कार्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। फिर आपको आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें या फिर फिंगर प्रिंट का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें, इन दोनों विकल्प में से एक को चुन सकते हैं।
स्टेप-5: इसके बाद एक पंजीकरण फॉर्म खुल कर सामने आएगा, जिसमें आपको आधार कार्ड के हिसाब से सभी डिटेल को दर्ज करना होगा। इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
स्टेप-6: अपनी दर्ज की कई जानकारी को एक बार फिर रिव्यू कर लें। अगर सभी जानकारी सही है, तो फिर कैप्चा दर्ज करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
Samagra Portal पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप उसका प्रिंट आउट डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ गलतियां रह गई हैं, तो उसे इसी पोर्टल के माध्यम से सुधार भी सकते हैं।
Samagra ID कितने प्रकार की होती हैं?
Samagra ID दो प्रकार की होती हैं। फैमिली समग्री आईडी कार्ड 8 अंकों की होती है। वहीं एक और मेंबर समग्र आईडी कार्ड जारी किया जाता है, जो 9 अंकों की होती है।
समग्र पोर्टल पर e-KYC कैसे करें?
समग्र पोर्टल पर eKYC करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: ई-केवाईसी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in पर जाएं, फिर आपको ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ वाले सेक्शन में ‘ई-केवाईसी करें‘ वाले ऑप्शन पर नेविगेट करना होगा।
स्टेप-2: इसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां आपको समग्र आईडी (Samagra ID) कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। फिर नीचे कैप्चा दर्ज करने के बाद ‘खोजें’ पर टैप करें। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप-3: इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करना होगा। फिर समग्र आईडी कार्ड से जुड़ी डिटेल सामने आ जाएगी, जिसमें समग्र आईडी, नाम, जेंडर, एड्रेस प्रूफ की डिटेल आएगी।
स्टेप-4: अब आपको यहां नीचे में पूछा जाएगा कि आपके पास मध्यप्रदेश में भूमि है या नहीं। आपको यहां ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब देना होगा।
स्टेप-5: फिर e-KYC का पेज खुल जाएगा। e-KYC के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं। आप आधार कार्ड या फिर वर्चुअल आईडी कार्ड की मदद से ई-केवाईसी कर सकते हैं। आप ओटीपी या फिर बायोमेट्रिक की मदद से वेरिफाई करने का ऑप्शन मिलता है।
स्टेप-6: फिर आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर ओटीपी का ऑप्शन चुनें। ओटीपी दर्ज करने के बाद आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सेंड ओटीपी कर क्लिक करें।
स्टेप-7:अब आपको ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अगर आपके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है, तो फिर आप बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी का विकल्प चुन सकते हैं।
समग्र आईडी e-KYC का स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपने रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो फिर समग्र आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ वाले सेक्शन में जाना है। फिर आपको ‘ई-केवाईसी स्थिति जानें’ पर क्लिक करना है।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना समग्र आईडी दर्ज करना है। फिर नीचे कैप्चा दर्ज करना होगा। इसके बाद ‘खोजें’ पर क्लिक करें। आपको ई-केवाईसी की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी।
समग्र आईडी कैसे पता करें (Search by Name)?
आप नाम से भी समग्र आईडी का पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप-2: साइट ओपन होने के बाद पहला ही ऑप्शन ‘समग्र आईडी जाने’ का सेक्शन मिलता है। इस सेक्शन में जाने के बाद ‘समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-3: अब आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ जाना है, जहां आपको ‘परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-4: इसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां आपको जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम (अंग्रेजी में प्रथम तीन अक्षर), ग्राम पंचायत या जोन, ग्राम या वार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप-5: सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करने के बाद नीचे ‘खोजें’ वाले बटन पर क्लिक कर आप Samagra ID By Name जान सकते हैं।
समग्र आईडी कैसे पता करें (Search by Mobile Number)?
मोबाइल नंबर की मदद से भी समग्र आईडी का पता लगाना आसान है। इसके लिए ये स्टेप फॉलो करेंः
स्टेप-1: आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर विजिट करें।
स्टेप-2: यहां भी आपको ‘समग्र आईडी जाने’ वाले सेक्शन में जाना है, फिर ‘समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3: अब आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए ‘अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर रजिस्टर है, तो आप यहां क्लिक कर समग्र आईडी जान सकते हैं’ वाले विकल्प पर क्लिक करें। यहां एक पेज ओपन होगा, जहां आपको अपनी कुछ डिटेल जैसे कि मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग,सदस्य के नाम के दो लेटर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज कर ‘देखें’ पर टैप करें। अब आपको समग्र आईडी दिखाई देगी।
ऐसे करें Samagra ID डाउनलोड
अगर आप SSSM ID (Samagra Samajik Suraksha Mission) को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह आसान है। इसके लिए नीचे दिए स्टेप को देख सकते हैंः
समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करें
स्टेप-1: Fसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें’ वाले सेक्शन में जाएं, फिर नीचे की तरफ ‘समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-2: फिर एक पेज खुलेगा। यहां फैमिली आईडी दर्ज करना होगा। फिर नीचे कैप्चा दर्ज करें। फिर आपको ‘समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे’ पर क्लिक करें। Samagra ID को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें
स्टेप-1: इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें’ वाले सेक्शन में जाएं, फिर नीचे की तरफ ‘समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-2: फिर एक पेज खुलेगा। यहां समग्र सदस्य आईडी दर्ज करना होगा। फिर नीचे कैप्चा दर्ज करें। फिर आपको ‘समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे’ पर क्लिक करें। Samagra ID को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
समग्र आईडी से भूमि लिंक कैसे करें
समग्र आईडी से भूमि लिंक करना आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: सबसे पहले समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर विजिट करें।
स्टेप-2: यहां होम पेज पर ही ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ वाले ऑप्शन में समग्र आईडी से भूमि लिंक करे का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप-3: इसके बाद अपना समग्र आईडी और कैप्चा दर्ज करें। इसके बाद समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा। समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो पहले ई-केवाईसी करें।
समग्र आईडी Helpline number
मध्यप्रदेश में समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन, अपडेट करने आदि से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैंः
हेल्पलाइन नंबर: 0755- 2700800
ईमेल आईडी: [email protected]
सवाल-जवाब(FAQs)
Samagra Portal क्या है?
यह मध्यप्रदेश सरकार का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो नागरिक और सरकार के बीच ब्रिज का काम करता है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप समग्र आईडी कार्ड बनवा सकते हैं, जो राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी है।
Samagra id क्या है?
Samagra id कार्ड मध्यप्रदेश की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी है। इसके लिए आधिकारिक समग्र पोर्टल पर जाकर प्रदेश के नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Samagra ID को कैसे अपडेट किया जा सकता है?
आप समग्र पोर्टल पर जाकर नाम, जेंडर, जन्म तिथि आदि को अपडेट या फिर ठीक करवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास वैलिड मोबाइल नंबर, संबंधित डॉक्यूमेंट आदि की जरूरत पड़ेगी।
क्या Samagra ID और family ID एक ही है?
नहीं, समग्र आईडी और फैमिल आईडी दोनों एक नहीं है। समग्र आईडी 9-अंकों का होता है, जो रजिस्टर्ड मेंबर के लिए होता है, वहीं पूरी फैमिली के लिए फैमिली आईडी जारी किया जाता है, जो 8 अंकों का होता है।
क्या samagra ID अनिवार्य है?
मध्यप्रदेश के नागरिक के लिए Samagra ID अनिवार्य नहीं है, लेकिन सोशल सिक्योरिटी या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समग्र आईडी जरूरी है।
Student Samagra id कौन प्रदान करता है?
समग्र शिक्षा पोर्टल स्टूडेंट्स और फैमिली मेंबर के लिए समग्र आईडी प्रदान करता है।
क्या Samagra id में एड्रेस को चेंज किया जा सकता है?
आप समग्र आईडी के अधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर अपने एड्रेस को चेंज कर सकते हैं।
समग्र आईडी में मैं अपना नाम कैसे जोड़ सकता हूं?
इसके लिए आपको समग्र आईडी पोर्टल पर ‘Update overall profile’ सेक्शन पर जाना होगा। यहां से अपने नाम को चेंज या जोड़ सकते हैं।
समग्र फैमिली आईडी कैसे बना सकता हूं?
आपको अपना फैमिली समग्र आईडी बनाने के लिए नजदीकी पंचायत ऑफिस या जनपद पंचायत विजिट करना होगा। साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाना न भूलें।