iPhone 15 vs iPhone 15 Pro Max: Apple ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ के तहत 4 नए मोबाइल लाए गए हैं जिनमें आईफोन 15, 15 प्लस, 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स शामिल है। नाम से ही आप समझ गए होंगे कि आईफोन 15 जहां सीरीज़ का बेस मॉडल है वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल है। एक सबसे सस्ता है तो दूसरा सबसे महंगा। आगे हमने इन दोनों आईफोंस का कंपैरिजन किया है जिसमें आप नए एप्पल डिवाइसेज़ की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पढ़ पाएंगे।
iPhone 15 vs iPhone 15 Pro Max प्राइस
iPhone 15 प्राइस
मैमोरी | प्राइस |
128GB | ₹79,900 |
256GB | ₹89,900 |
512GB | ₹1,09,900 |
iPhone 15 Pro Max प्राइस
मैमोरी | प्राइस |
256GB | ₹1,59,900 |
512GB | ₹1,79,900 |
1TB | ₹1,99,900 |
ये दोनों Apple iPhone आने वाली 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे तथा 22 सितंबर से इनकी सेल शुरू हो जाएगाी। आईफोन 15 को जहां Pink, Yellow, Green Blue और Black कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium और Natural Titanium कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
iPhone 15 vs iPhone 15 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स | iPhone 15 | iPhone 15 Pro Max |
डिजाइन | Aluminum with color-infused glass back + Ring/Silent switch |
Titanium with textured matte glass back + Action button |
डिस्प्ले | 6.1″ Super Retina XDR Dynamic Island | 6.7″ Super Retina XDR Always-On Dynamic Island + ProMotion technology |
डायमेंशन | Height – 5.81 inches (147.6 mm) Width – 2.82 inches (71.6 mm) Depth – 0.31 inch (7.80 mm) Weight – 6.02 ounces (171 grams) |
Height – 6.29 inches (159.9 mm) Width – 3.02 inches (76.7 mm) Depth – 0.32 inch (8.25 mm) Weight – 7.81 ounces (221 grams) |
प्रोसेसर | A16 Bionic chip 6-core CPU 5-core GPU 16-core Neural Engine |
A17 Pro chip 6-core CPU 6-core GPU 16-core Neural Engine |
मैमोरी | 128GB Memory 256GB Memory 512GB Memory |
256GB Memory 512GB Memory 1TB Memory |
बैक कैमरा | 48MP Main (26 mm, ƒ/1.6) + 12MP Ultra Wide (13 mm, ƒ/2.4) |
48MP Main (24 mm, ƒ/1.78) + 12MP Ultra Wide (13 mm, ƒ/2.2) + 12MP 5x Telephoto (120 mm, ƒ/2.8, 10x optical zoom, 25x Digital zoom) |
फ्रंट कैमरा | 12MP TrueDepth Camera (ƒ/1.9) | 12MP TrueDepth Camera (ƒ/1.9) |
बैटरी | USB-C 2 Up to 20 hours video playback Up to 80 hours Audio playback |
USB-C 3 Up to 29 hours video playback Up to 95 hours Audio playback |
डिस्प्ले कंपैरिजन
आईफोन 15 को 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डायनॉमिक आइलैंड डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2556 x 1179 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। यह फोन स्क्रीन ओएलइडी पैनल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 2796 x 1290 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डायनॉमिक आइलैंड डिस्प्ले दी गई है। यह ऑलवेज-ऑन स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसर कंपैरिजन
iPhone 15 को 16 कोर न्यूरल इंजन वाले ए16 बायोनिक चिपसेट पर लॉन्च किया गया है जिसमें 6-कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू शामिल है। इस मोबाइल में शानदार और एडवांस फीचर्स से लैस iOS 17 दिया गया है।
iPhone 15 Pro Max एप्पल के सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट ए17 बायोनिक पर लॉन्च किया गया है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जिसमें 6-कोर सीपीयू और 6-कोर जीपीयू मिलते हैं। यह एप्पल आईफोन भी iOS 17 पर काम करेगा। बता दें कि इस फोन में ‘कंसोल गेम’ भी खेले जा सकते हैं जो इसे अभी तक का सबसे ताकतवर गेमिंग फोन बनाता है।
कैमरा कंपैरिजन
फोटोग्राफी के लिए आईफोन 15 के बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/1.9 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह एप्पल मोबाइल भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी कंपैरिजन
iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max दोनों फोंस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हैं तथा दोनों में MagSafe और Qi wireless charging तकनीक दी गई है। गौरतलब है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स में दी गई यूएसबी तकनीक 20गुणा तेजी से डाटा ट्रांसफर कर सकती है।