iPhone 15 vs iPhone 16: जानें नया आईफोन पुराने वाले से कितना अलग, कितना एडवांस

Join Us icon

iPhone 16 लॉन्च हो गया है। इस बार कंपनी ने नए आईफोन के साथ अपने डिजाइन में बदलाव किया है। कुछ फीचर्स नए जोड़े गए हैं तथा मोबाइल को पहले वाले मॉडल यानी iPhone 15 से अधिक पावरफुल व एडवांस किया गया है। नया आईफोन 16 आईफोन 15 से कितना एडवांस है तथा कितना अलग है, इसकी जानकारी आप आगे iPhone 15 vs iPhone 16 कंपैरिजन में पढ़ सकते हैं। यह कंपैरिजन फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर बनाया गया हैं

iPhone 15 vs iPhone 16 : डिजाइन

आईफोन का डिजाइन

Design iPhone 15 iPhone 16
बॉडी मटेरियल एल्यूमीनियम + सिरेमिक शील्ड एल्यूमीनियम + सिरेमिक शील्ड
लंबाई 5.81 इंच (147.6mm) 5.81 इंच (147.6mm)
चौड़ाई 2.82 इंच (71.6mm) 2.82 इंच (71.6mm)
मोटाई 0.31 इंच (7.80mm) 0.31 इंच (7.80mm)
वजन 171 ग्राम 170 ग्राम

iPhone 16 के साथ एप्पल ने अपने नए मोबाइल के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। अभी तक सभी आईफोंस में Ring/Silent switch दिया जाता था, लेकिन नई आईफोन सीरीज के साथ कंपनी ने Action button की शुरुआत की है।

सिर्फ इतना ही नहीं आईफोन 16 सीरीज के साथ Apple नया टच सेंसिंग बटन Camera Control भी लेकर आई है जो मोबाइल के राइट फ्रेम पर लगाया गया है। इसे टच करते ही कैमरा ऐप ओपन हो जाएगी। इस सेंसर पर टच के जरिये फोटो खींचना, वीडियो बनाना तथा बटन पर टैप व स्क्रॉल करके कैमरा सेटिंग व कैप्चर मोड को भी एक्सेस किया जा सकेगा।

आईफोन 16 में वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आईफोन 15 में बैक पैनल पर स्क्वायर शेप बनाकर उसके अंदर तिरछी शेप कैमरा सेंसर व फ्लैश को प्लेस्ड किया गया था लेकिन नए iPhone 16 में दोनों रियर सेंसर एक रेखा में ही तथा फ्लैश लाइट इनके साइड में लगाई गई है।

आईफोन 15 और आईफोन 16 की डायमेंशन एक समान है। इनके वजन में भी नाम मात्र का अंतर है। ये दोनों ही फोन Aluminium फ्रेम बॉडी पर बने हैं जिसपर ग्लास की लेयर लगी है। आईफोन 16 और आईफोन 15 दोनों ही IP68 सर्टिफाइड है जो 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकते हैं।

iPhone 15 vs iPhone 16 : स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन की स्क्रीन

Screen iPhone 15 iPhone 16
डिस्प्ले साइज 6.1″ Super Retina XDR 6.1″ Super Retina XDR
डिस्प्ले पैनल OLED OLED
पिक्सल रेजोल्यूशन 2556 x 1179 2556 x 1179
ब्राइटनेस 2,000nits पिक ब्राइटनेस 2,000nits पिक ब्राइटनेस + 1nit न्यूनतम

Apple ने डिजाइन के साथ-साथ अपने नए आईफोन 16 की डिस्प्ले में भी कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी स्क्रीन ​पूरी तरह से आईफोन 15 जैसी ही है। यहां पर एक बड़ा फर्क जो देखने को मिलेगा वह मिनिमम ब्राइटनेस का है। iPhone 16 1nit brightness तक का आउटपुट प्रदान कर सकता है जो रात को खासकर नींद में फोन देखने पर नुकसान नहीं पहुचाएगी।

डिस्प्ले डिटेल्स की बात करें तो ये दोनों मोबाइल 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। यह ट्रूटोन स्क्रीन है जिसपर 460ppi 2556 x 1179 रेजोल्यूशन प्राप्त होती है।

आईफोन की प्रोसेसिंग

Performance iPhone 15 iPhone 16
चिपसेट A16 Bionic A18 Bionic
आइओएस iOS 17 (18 रेडी) iOS 18 + AI
प्रोसेसर 3.46GHz 6‑कोर CPU 3.89GHz 6‑कोर CPU

iPhone 16 में प्रोसेसिंग के लिए Apple का ए18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह 6-कोर सीपीयू है जिसमें 3.89गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 परफॉर्मेंस कोर तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह iPhone 15 में मौजूद ए18 बायोनिक चिप से 2x faster है।

आईफोन 16 का 6-core CPU आईफोन 15 में मौजूद हेक्सा-कोर सीपीयू से 30 प्रतिशत अधिक तेज बताया गया है। इसी तरह कंपनी का दावा है कि नए आईफोन 16 में मौजूद 5-core GPU आईफोन 15 के A16 Bionic की तुलना में 40% फास्ट तथा 35% एफिशिएंट है।

iPhone 16 मेें एप्पल ने 5 गुणा हाई फ्रेम रेट सपोर्ट दिया है। इसके चलते iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में खेले जाने वाले AAA games अब आईफोन 16 में भी प्ले कि जा सकेंगे। गौरतलब है कि आईफोन 15 में इस गेम्स का सपोर्ट ही नहीं दिया गया था।

आईफोन का कैमरा

Camera iPhone 15 iPhone 16
बैक कैमरा मेन सेंसर 48-मेगापिक्सल मेन (ƒ/1.6) 48-मेगापिक्सल फ्यूजन (ƒ/1.6)
बैक कैमरा सेकेंडरी सेंसर 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड (ƒ/2.4) 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो (ƒ/2.2)
फ्रंट कैमरा 12-मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा (ƒ/1.9) 12-मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा (ƒ/1.9)

iPhone 16 48MP Fusion Camera के साथ लॉन्च हुआ है। यह कैमरा जरूरत पड़ने पर 12MP Ultra Wide एंगल लेंस का भी काम कर सकता है जिसके जरिये यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार फोटो कैप्चर कर सकते हैं। यह कैमरा Anti-reflective लेंस कोटिंग के साथ पेश किया गया है जिसके साथ Spatial photos और Macro जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो iPhone 15 में नहीं थे।

12MP Ultra Wide बैक कैमरा इन दोनों ही मोबाइल्स में मौजूद है। आईफोन 15 में जहां यह लेंस एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता था वहीं आईफोन 16 में इसे एफ/2.2 के साथ लाया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो यहां भी दोनों आईफोन एक समान हैं। इनमें 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा मिलता है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है।

आईफोन 16 में कंपनी ने कुछ एडवांस फोटोग्राफी फीचर्स दिए हैं जो किसी प्रोफेशनल कैमरे जैसी क्वालिटी देने का दम रखते हैं। नए आईफोन में 4K Dolby Vision video रिकॉर्ड की जा सकती है। एप्पल ने डॉल्बी विज़न का सपोर्ट कर वीडियो फॉर्मेट में दे दिया है। वहीं आईफोन 16 में 4K/ 60fps QuickTake वीडियो फीचर भी शामिल किया गया है।

आईफोन की बैटरी

Battery iPhone 15 iPhone 16
बैटरी पावर 3,349mAh 3,561mAh*
फास्ट चार्जिंग 25वॉट चार्जिंग 40वॉट चार्जिंग
वायरलेस चार्जिंग 15वॉट चार्जिंग 25वॉट चार्जिंग
वीडियो प्लेबैक 20 घंटे तक 22 घंटे तक
ऑडियो प्लेबैक 80 घंटे तक 80 घंटे तक

Apple ने अभी आईफोन 16 की बैटरी पावर की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन चर्चा है कि यह मोबाइल 3,561एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। नए आईफोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी के दावेनुसार फुल चार्ज के बाद यह 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक दे सकता है।

आईफोन 15 का बैटरी बैकअप इससे कुछ कम था। एप्पल के मुताबिक बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद यह 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे का ही ऑडियो प्लेबैक दे सकती है।

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की बात करें तो iPhone 15 में स्ट्रीम वीडियो का बैकअप 16 घंटे तक का बताया गया था तथा iPhone 16 में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग का प्लेबैक टाइम 18 घंटे का बताया गया है।

दोनों आईफोंस में MagSafe और Qi wireless charging तकनीक मिलती है। आईफोन 16 की बैटरी एमएएच कंफर्म होते ही यहां पर अपडेट कर दिया जाएगा।

iPhone 15 vs iPhone 16 : प्राइस

Memory Model iPhone 15 iPhone 16
128GB ₹69,999 ₹79,999
256GB ₹79,999 ₹89,999
512GB ₹99,999 ₹1,09,999

इंडिया में आईफोन 16 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। मजे की बात यह है कि आईफोन 15 भी इसी प्राइस पर लॉन्च हुआ ​था। इसमे 128जीबी मेमोरी मिलती है। iPhone 16 के 256जीबी मेमोरी का रेट 89,999 रुपये तथा 512जीबी की कीमत 1,09,999 रुपये है। आईफोन 16 की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी तथा इसे ultramarine, teal, pink, white और black कलर में खरीदा जा सकेगा।

iPhone 15 को कंपनी अब सस्ते दामों में बेचेगी। इस फोन के 128जीबी मॉडल का रेट घटकर 69,999 रुपये हो गया है। इसी तरह 256जीबी वाला आईफोन 15 79,999 रुपये में तथा 512जीबी मॉडल 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here