iphone 16 सीरीज EMI पर कैसे खरीदें, जानें EMI और बैंक छूट की डिटेल

Join Us icon
iphone 16 series emi per kaise le

लेटेस्ट आईफोन (iphone) को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज रहता है। अब आईफोन ने अपना लेटेस्ट iphone 16 सीरीज लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी नया iPhone 16 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसके शुरुआती बेस मॉडल यानी 128GB स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 79,900 रुपये है। इसकी सेल भारत में 20 सितंबर से शुरू होगी और प्री-ऑर्डर 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे। अगर आप iphone 16 सीरीज के मॉडल को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर इसकी सुविधा उपलब्ध है। आइए जानते हैं iphone 16 खरीदने पर मंथली EMI कितनी बनेगी

iphone 16 सीरीज की कीमत भारत में

मॉडल वैरियंट कीमत
iPhone 16 128GB 79,900 रुपये
iPhone 16 256GB 89,900 रुपये
iPhone 16 512GB 1,09,900 रुपये
iPhone 16 Plus 128GB 89,900 रुपये
iPhone 16 Plus 256GB 99,900 रुपये
iPhone 16 Plus 512GB 1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro 128GB 1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro 256GB 1,29,900 रुपये
iPhone 16 Pro 512GB 1,49,900 रुपये
iPhone 16 Pro 1TB 1,69,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 256GB 1,44,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 512GB 1,64,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 1TB 1,84,900 रुपये

iphone 16 को ईएमआई पर कैसे खरीदें

iPhone 16 Plus

अगर आप क्वालिफाइंग कार्ड (अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई आदि) से छह महीने के इंस्टॉलमेंट पर iphone 16 को ईएमआई पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो 15.99% प्रति वर्ष (अलग अलग बैंकों के लिए दर भिन्न हैं) की दर से ब्याज दर का भुगतान करना होगा। उदाहरण के लिए, iphone 16 के बेस मॉडल की कीमत ₹79900 है, तो आपको 15.99% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर छह महीने में कुल ₹83667 रुपये का भुगतान करना होगा यानी आपको 3767 रुपये ब्याज के रूप में भुगतान करना होगा। इसके अलावा, नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद है। अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से न्यूनतम ₹10001 की लेनदेन पर इंस्टैंट कैशबैक भी उपलब्ध है।

Apple वेबसाइट पर ईएमआई प्लान (ICICI Credit Card)

iphone 16 का बेस मॉडल जिसकी कीमत ₹79900 है, खरीदने पर कितनी बनेगी मंथली ईएमआई? बता दें कि ब्याज दर बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

EMI (प्रति माह) इंस्टॉलमेंट ब्याज (प्रतिवर्ष) बचत
₹23966 3 महीना (नो कॉस्ट ईएमआई) 15.99% ₹23966
₹11983 6 महीना (नो कॉस्ट ईएमआई) 15.99% ₹11238
₹8531 9 महीना 15.99% ₹8000
₹6523 12 महीना 15.99% ₹8000
₹4519 18 महीना 15.99% ₹8000
₹3520 24 महीना 15.99% ₹8000


नोटः
मंथली ईएमआई अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड के हिसाब से भिन्न हो सकती है। यह जानकारी हमने आपको Apple की वेबसाइट पर मौजूद EMI कैलकुलेटर के माध्यम से ही है।

Apple वेबसाइट पर ईएमआई प्लान (HDFC debit card)

iphone 16 को आप डेबिट कार्ड के माध्यम से भी ईएमआई पर खरीद सकते हैं। यहां हम आपको iphone 16 मॉडल की मंथली ईएमआई डिटेल बता रहे हैं, जिसकी कीमत ₹79900 है। ब्याज दर बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

EMI (प्रति माह) इंस्टॉलमेंट ब्याज (प्रतिवर्ष) बचत
₹26633 3 महीना (नो कॉस्ट ईएमआई) 16% ₹2085
₹13317 6 महीना(नो कॉस्ट ईएमआई) 16% ₹3600
₹9480 9 महीना 16%
₹7249 12 महीना 16%
₹5022 18 महीना 16%
₹3912 24 महीना 16%


नोटः
मंथली ईएमआई अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड के हिसाब से भिन्न हो सकती है। यह जानकारी हमने आपको Apple की वेबसाइट पर मौजूद EMI कैलकुलेटर के माध्यम से ही है।

iphone 16 सीरीज पर स्पेशल ऑफर

iphone 16 series emi per kaise le

ऐप्पल की वेबसाइट से आईफोन का लेटेस्ट मॉडल खरीदते हैं, तो कंपनी इस पर इंस्टैंट कैशबैक भी ऑफर कर रही है। यह ऑफर आपको अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक कार्ड आदि पर मिलता है, लेकिन इसके लिए आपको न्यूनतम ₹10001 की लेनदेन करनी होगी। देखिए किस प्रोडक्ट पर कितना है इंस्टैंट कैशबैकः

  • आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्सः 5000 रुपये
  • आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लसः 5000 रुपये
  • आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लसः 4000 रुपये की बचत
  • आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लसः 3000 रुपये की बचत
  • आईफोन एसई: 2500 रुपये की बचत

सवाल-जवाब (FAQs)

iPhone 16 सीरीज की सेल कब से शुरू हो रही है?

iPhone 16 की सेल भारत में 20 सितंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इसके लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू हो रहा है।

iPhone 16 के लिए मंथली ईएमआई कितनी बनेगी?

मंथली ईएमआई बैंक पर भी निर्भर करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है, तो फिर आईफोन को ईएमआई पर खरीदने पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर सही है, तो फिर इंट्रेस्ट रेट कम हो सकता है।

iPhone को कहां से खरीद सकते हैं?

iPhone सीरीज को आप ऐप्पल की वेबसाइट के अलावा, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।

iphone 16 के लिए emi को कैसे कैलकुलेट करें?

ऐप्पल की वेबसाइट पर ईएमआई को कैलकुलेट करने की सुविधा मौजूद है। इसके लिए https://www.apple.com/in/shop/ways-to-buy पर विजिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here