दुनियाभर में करोड़ों यूज़र्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप पर यूज़र्स एक दूसरे को टैक्स्ट मैसेज, वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। अगर आपने अब तक व्हाट्सऐप से वीडियो कॉल नहीं किया है तो हम आपको बता दें कि इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से वीडियो कॉल कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।
इस लेख में:
मोबाइल से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कैसे करें?
व्हाट्सऐप से वीडियो कॉल करना काफी आसान है। यहां हम आपको वीडियो कॉल का तरीका बता रहे हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको जिस कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल करना है, उसपर टैप करें।
स्टेप 2 : अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे वीडियो कैमरा के आइकन पर क्लिक करना है। आपने जिन्हें कॉल किया है अगर वे आपका कॉल रिसीवर कर लेते हैं तो आपकी वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी।
व्हाट्सएप वीडियो कॉल शुरु होने पर बाय डिफ़ॉल्ट फ़्रंट फेसिंग कैमरा ऑन हो जाता है। आप चाहें तो रियर कैमरा पर स्विच कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कॉल के दौरान माइक्रोफ़ोन म्यूट भी सकते हैं। इसके साथ ही कॉल के दौरान ऑडियो लेवल को वॉल्यूम बटन से कम ज़्यादा कर सकते हैं।
कंप्यूटर से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कैसे करें?
कंप्यूटर पर वीडियो कॉल करना काफी आसाना है। यहां हम आपको स्टेप-बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने विंडो या फिर मैक कंप्यूटर पर व्हाट्सएप की ऐप इंस्टॉल करनी है।
स्टेप 2 : जिसे कॉल लगाना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर दिख रहे वीडियो कैमरा आइकन पर क्लिक करें। कॉल रिसीवर करते ही आपकी वीडियो कॉल शुरु हो जाएगी। वीडियो कॉल के साथ-साथ आप दूसरे कॉन्टैक्ट्स से चैट कर सकते हैं।
वीडियो कॉल की डिसप्ले पर आपको कैमरा और माइक्रोफोन को ऑफ या ऑन करने का टॉगल बटन मिलता है।
व्हाट्सएप पर ग्रुप वीडियो कॉल कैसे करें?
व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान आप 32 पार्टिसिपेट्स के साथ एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। यहां हम आपको ग्रुप वीडियो कॉल के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप एक कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल करें। कॉल रिसीव होने के बाद आपको दूसरे लोगों को कॉल में एड कर पाएंगे।
स्टेप 2 : ग्रुप कॉल के लिए आपको इन-कॉल स्क्रीन में ऊपर की ओर एरो आइकन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Add Participant पर क्लिक करना है। यहां आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आप उन लोगों को कॉल लगा पाएंगे, जिन्हें ग्रुप कॉल में एड करना चाहते हैं।