फेसबुक आज के सयम में मौजूद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही काफी पॉप्युलर है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से हम अपने दोस्तों और परिवार वालों से कभी भी और कहीं से भी बात कर सकते हैं। लेकिन, अकसर अंजान लोग भी हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर हमें स्टॉक करते हैं। अगर आप भी इन्हीं अनजान लोगों से परेशान हैं तो आगे हम आपको फेसबकु प्रोफाइल लॉक करने के बारे में स्टेप-बए-स्टेप पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Android और iOS पर ऐसे लॉक करें अपनी फेसबुक प्रोफाइल
स्टेप 1: सबसे पहले फेसबुक एप्लिकेशन में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें।
स्टेप 2: लॉगिन करने बाद आप लेफ्ट हैंड साइड में मौजूद अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एडिट प्रोफाइल के साथ तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
स्टेप 4: जैसे ही 3 डॉट्स ऑप्शन पर टैप करेंगे आपके सामने लॉक योर प्रोफाइल दिखाई देगा।
इसके बाद इसे टैप करें।
स्टेप 5: फिर आपको उसे ओके करना होगा और इसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगी।
नोट: एंडरॉयड और आईओएस डिवाइस में प्रोफाइल करने का तरीका एक जैसा ही है।
वेब ब्राउजर के जरिए डेस्कटॉप और मोबाइल फोन पर फेसबुक प्रोफाइल को कैसे करें लॉक
स्टेप 1:अपने डेस्कटॉप पर कोई भी ब्राउजर खोलें और facebook पर अपनी प्रोफाइल लॉग इन करें।
स्टेप 2:फिर, ‘स्टोरी में जोड़ें’ के पास में तीन-बिंदु मेनू पर टैप करें।
स्टेप 3:‘लॉक प्रोफाइल’ ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 4:अब, अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिए ‘लॉक योर प्रोफाइल’ ऑप्शन पर टैप करने से प्रोफाइल लॉक हो जाएगी।
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के फायदे
- एक बार जब आप अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर देते हैं, तो आप अनजान लोगों से सभी महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित रखते हैं।
- आपकी प्रोफाइल फोटो या कवर फोटो कोई डाउनलोड नहीं कर सकते। वहीं, कोई अनजान आपकी पोस्ट व स्टोरी नहीं देख पाएगा।
- इसके अलावा, दूसरों को आपको अपने पोस्ट पर टैग करने के लिए आपकी अनुमति लेनी होगी क्योंकि आपके फेसबुक
- प्रोफाइल को लॉक करने के बाद प्रोफाइल रिव्यू और टैग रिव्यू भी चालू हो जाती है।
- इसके अलावा, एक बार जब आप फेसबुक प्रोफाइल लॉक सक्रिय कर लेते हैं, तो आप जनता के साथ पोस्ट लिख या साझा नहीं कर सकते हैं और केवल आपके दोस्तों तक ही सीमित रहते हैं।
फेसबुक प्रोफाइल को कैसे अनलॉक करें
आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को उतनी ही आसानी से अनलॉक कर सकते हैं जितनी आसानी से आप इसे मोबाइल या डेस्कटॉप पर ऐप या वेब ब्राउजर का उपयोग करके लॉक करते हैं। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले फेसबुक ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
- प्रोफाइल सेक्शन पर टैप करें।
- इसके बाद तीन-बिंदु मेनू (‘कहानी में जोड़ें’ के पास में) पर टैप करें।
- इसके बाद ‘अनलॉक प्रोफाइल’ ऑप्शन पर टैप करें।
- पॉप-अप मैसेज पर, अपनी फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक करने के लिए फिर से ‘अनलॉक प्रोफ़ाइल’ पर टैप करें।
सवाल-जवाब (FAQs)
1. फेसबुक पर मेरा प्रोफाइल किसने चेक किया है कैसे देखें?
सेटिंग खोलने के बाद आपको प्राइवेसी शॉर्टकट पर जाना होगा और उसमें who viewed my profile पर क्लिक करें।
2. क्या मैं अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल को लॉक करने के लिए वीपीएन का उपयोग कर सकता हूं?
हां, आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को अनजान यूजर्स से लॉक करने के लिए किसी भी विश्वसनीय और सुरक्षित वीपीएन का उपयोग कर सकते हैं।
3. कैसे चेक करें कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक है या नहीं?
एक बार फेसबुक प्रोफाइल लॉक प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको अपनी प्रोफाइल पर एक लॉक इंडिकेटर दिखाई देगा, जिससे यह पुष्टि होगी कि आपने अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सफलतापूर्वक लॉक हो चुकी है।
4. फेसबुक प्रोफाइल डिलीट होने पर क्या होता है?
लोग आपकी Facebook प्रोफाइल नहीं देख पाएंगे, न उस पर जा पाएंगे।
5. फेसबुक का पुराना नाम क्या है?
इसकी शुरुआत 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क Mark Zuckerberg ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था।