किसी भी गाड़ी के नंबर प्लेट से उसके रजिस्ट्रेशन, मालिक और उससे जुड़ी दूसरी जानकारी का पता लगा सकते हैं। नंबर प्लेट किसी भी व्हीकल की असली पहचान होती है। नंबर प्लेट के जरिए व्हीकल ऑनर का पता लगाया जा सकता है। अगर आप भी किसी गाड़ी के नंबर प्लेट से उसके मालिक या गाड़ी से जुड़ी दूसरी जानकारी के बारे में पता लगाया जा सकता है। यहां हम आपको इसे बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
इस लेख में:
परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट और ऐप से मिलेगी जानकारी
नंबर प्लेट से गाड़ी और उसे बारे में दो तरह से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट और परिवहन ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने ब्राउजर में परिवहन वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in ओपन करनी होगी।
स्टेप 2 : यहां मैन्यू में आपको ‘Information Details’ में टैप कर ‘Know Your Vehicle Details’ में क्लिक करना है।
स्टेप 3 : अब आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से अकाउंट क्रिएट करना होगा।
स्टेप 4 : आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा। इसे सब्मिट कर नया पासवर्ड जनरेट करें।
स्टेप 5 : पासवर्ड बन जाने के बाद आपको परिवहन वेबसाइट पर लॉगइन कर लेना है।
स्टेप 6 : अब आपको जिस भी गाड़ी की डिटेल्स चेक करनी है आपको उसका नंबर यहां पर दर्ज करना है। इसके बाद चैप्चा कोड भरकर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अगले पेज पर आपको गाड़ी की सारी डिटेल्स मिल जाएंगे।
एम परिवहन ऐप
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने फोन में ऐप स्टोर से नेक्स्ट जेन एम परिवहन ऐप डाउनलोड करना है।
स्टेप 2 : अगर आपने परिवहन पोर्टल पर अकाउंट बनाया है तो सबसे पहले आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
स्टेप 3 : अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको अपने मोबाइल या ईमेल आईटी दर्ज करना होगा। इसके बाद ओटीपी भरने के बाद आप पासवर्ड बना पाएंगे।
स्टेप 4 : अपने पासवर्ड से परिवहन ऐप में लॉगइन करें और जिस गाड़ी की डिटेल सर्च करनी है उसका नंबर डालें।
स्टेप 5 : इसके बाद आपको कैप्चा कोड भर कर सर्च ऑप्शन में क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको उस गाड़ी के मालिक और दूसरी सभी जानकारियां मिल जाएंगी।
एसएमएस से पता कर सकते हैं गाड़ी से जुड़ी जानकारियां
किसी भी व्हीकल के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स एसएमएस से पता करने के लिए आपको 7738299899 पर एक एसएमएस भेजना होगा। डिटेल्स के लिए एसएमएस फॉर्मेट इस प्रकार है।
VAHAN <स्पेस> गाड़ी का नंबर
इस मैसेज को आपको 7738299899 पर भेजना होगा। थोड़ी देर बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें गाड़ी से जुड़ी डिटेल्स आपको मिल जाएंगे।
नंबर प्लेट से गाड़ी की कौन-कौन सी जानकारी पता कर सकते हैं?
- रजिस्ट्रेशन तारीख
- गाड़ी के ओनर का नाम
- व्हीकल क्लास
- फ्यूल टाइप
- मॉडल और मैन्यूफैक्चरिंग डिटेल्स
- फिटनेस ड्यूरेशन
- पीयूसी डिटेल
- मोटर व्हीकल टैक्स वैलिडिटी
- इंश्योरेंस डिटेल्स
- इमिशन स्टेंडर्ड
- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट स्टेटस